श्री इन्दरचन्द डुंगरवाल बने नवगठित तेरापंथ सभा, उत्तर चेन्नई के अध्यक्ष
चेन्नई : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार महानगरीय परिसीमन के अंतर्गत उत्तर चेन्नई तेरापंथ सभा, तंडियारपेट का गठन हुआ।
नमस्कार महामंत्र से तेरापंथ सभा भवन, तंडियारपेट में कार्यवाही प्रारम्भ हुई। सभा गीत का सामुहिक संगान एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया।
तंडियारपेट तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधन्यासी श्री पुनमचन्द माण्डोत ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। महासभा प्रतिनिधि एवं उत्तर तमिलनाडु आंचलिक प्रभारी श्री विमल चिप्पड़ ने महासभा की गतिविधियों की जानकारी दी। महासभा के निर्देशानुसार 'उत्तर चेन्नई तेरापंथ सभा' का गठन कर, सर्वसम्मति से 2024-2026 दो वर्ष के लिए श्री इन्दरचन्द डूंगरवाल को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
महासभा संवाहक श्री देवराज आच्छा, ट्रस्ट बोर्ड के निवर्तमान प्रबंधन्यासी श्री महेन्द्र माण्डोत इत्यादि ने शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की।
नवमनोनीत अध्यक्ष श्री इन्दरचन्द डूंगरवाल ने देव, गुरु, धर्म को वन्दन के साथ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री प्रकाशचंद बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अनेकों गणमान्य श्रावक समाज की महनीय उपस्थिति रही।
Post a Comment
Post a Comment