निशुल्क नेत्र जाँच का शिविर का आयोजन

★ महावीर जैन ग्रुप द्वारा 257 लोगों की जांच, 25 मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज

चेन्नई : महावीर जैन ग्रुप द्वारा कोडुंगैयूर स्थित अंजा ग्रीन गार्डन में M. N. Eye हॉस्पिटल के माध्यम से एक निशुल्क आंखों का शिविर आयोजित किया गया।


ग्रुप के अध्यक्ष Dr. निर्मला बसंत छल्लाणी ने बताया कि इस शिविर में 257 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 25 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। उन्हें ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा, 95 लोगों को 9 जून को चश्मा वितरित किया जाएगा।


वर्मा थेरेपी के माध्यम से 17 लोगों को घुटने, कमर, कंधे और पैरों के दर्द के उपचार दिए गए। इस शिविर के मुख्य प्रायोजक श्री रविंद्र कुमार, तरुण, प्रथम छल्लाणी (अयानवरम) थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुगूना, वशंत छल्लाणी, कृष्णमूर्ति और कानाराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।