"आचार्य महाश्रमण अभिवन्दना समारोह" रविवार को

◆ साध्वी डॉ गवेषणाश्री के सान्निध्य में डीजी वैष्णव कॉलेज में होगा समायोजित

 चेन्नई : संसार में कुछ ऐसे मानव होते है जो अपने कर्म, पुरुषार्थ, मेहनत, लग्न से महामानव बन जाते है। दूसरे के लिए अनुकरणीय बन जाते है, वन्दनीय बन जाते है, मार्गदर्शक बन जाते है। ऐसे ही एक महात्मा पुरुष है- जैन तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी। शुक्रवार को आपके 63वें जन्मदिवस, शनिवार को 15वें पदाभिषेक दिवस एवं 22 मई को 51वें दीक्षा को परिलक्षित करते हुए रविवार को डीजी वैष्णव कॉलेज, अरुमबाक्कम में 'आचार्य महाश्रमण अभिवन्दना समारोह' का आयोजन किया जा रहा है।

श्री तेजराज पुनमिया ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी डॉ. गवेषणाश्री ठाणा 4 के पावन सान्निध्य में उपरोक्त कार्यक्रम समायोजित होगा। 

 श्री संजय भंसाली ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री अशोक मुंदड़ा सचिव- डी. जी. वैष्णव कॉलेज बतोर उपस्थित रहेंगे। श्री राकेश खटेड़ मुख्य व्यक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

 माधावरम् तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा ने बताया कि अमीजिकरै, अरुम्बाकम, शैनॉय नगर, सुलयमेड तेरापंथ श्रावक समाज की आयोजना में आयोजित इस अभिवन्दना समारोह में चेन्नई का पुरा श्रावक समाज उपस्थित रहेगा।