"मेरे राम आएंगे" भक्ति संध्या का आयोजन
★ संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा
चेन्नई : अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में "संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन" द्वारा मेरे राम आएंगे भक्ति संध्या, नृत्य एवं अभिनय का आयोजन चैटपेट स्थित चिन्मया हेरीटेज में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती गायत्री दमानी एवं श्रीमती संगीता गादिया ने दीप प्रज्वलित से हुई। स्वागत अभिव्यक्ति देते हुए संस्कृति अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन दमानी ने प्रायोजको, कदरदान सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के चेयरमैन श्री श्रेणिकराज नाहर एवं श्री जयंतिलाल तलेसरा ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर कांकरिया ने किया।
संस्कृति सदस्यो, कदरदान एवं बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शानदार, जीवंत प्रस्तुतियां देख श्रोता मंत्रमुग्ध होकर बार बार जय श्री राम के नारे लगाते रहे। कुछ प्रसिद्ध भजन जैसे राम आएंगे, सजा दो घर को, जग में सुंदर है दो नाम, घर मोरे राम नाम को, राम नाम रटने वाले, पायो जी मैंने राम रतन, हे राम हे राम, सुख के सब साथी, अभिनय में "राज तिलक" की प्रस्तुति दिखाई गई एवं "स्वर्ण मुर्ग वध" का नाटक, नृत्य द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस पुरे कार्यक्रम को संस्कृति सदस्य कलाकारों द्वारा समायोजित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन मंत्री प्रमोद गादिया ने दिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस भक्ति संध्या में श्री गिरी बागड़ी, के एल जैन, विनोद कोठारी एवं सभी सदस्यों ने दिन रात मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Post a Comment
Post a Comment