सुगम, सुव्यवस्थित हो ट्राफिक व्यवस्था
चेन्नई 24.10.2023 : चेन्नई कॉरपोरेशन के 'कॉल फॉर एक्शन' अभियान के तहत महानगर के सबसे व्यस्ततम, व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र साहुकारपेट, पार्क टाउन में यातायात की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम वार्ड नं 57 पार्षद राजेश जैन रंगीला ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ट्रैफिक आर सुधाकर आइपीएस आइजीपी से आज मुलाकात की। उन्हें क्षेत्र में अवस्थित ट्रैफिक, लारियों के असमय प्रवेश पर हो रही समस्याओं पर जानकारी दी।
एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं इस पर ध्यान देंगे और आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर बिजनेस वींग जिलाध्यक्ष शांतिलाल राजपुरोहित, अरिहंत जैन चोरड़िया भी उपस्थित थे।
Post a Comment
Post a Comment