चेन्नई में जैन विद्या परीक्षाओं का आयोजन

समण संस्कृति संकाय, लाड़नूं के तत्वावधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के निर्देशन में साध्वी लावण्यश्रीजी की प्रबल प्रेरणा एवं प्रशिक्षिकाओं के सहयोग से जैन विद्या की परीक्षाओं के 223 फॉर्म भरे गए।

 परीक्षाएँ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तारीख 7 एवं 8 को नियोजित की गई। नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण के साथ जैन विद्या भाग 1 से 4 तक की परीक्षा ऑनलाइन तारीख शनिवार को एवं जैन विद्या भाग 5 से 9 तक की परीक्षाएं तारीख रविवार को तेरापंथ जैन विद्यालय , साहूकारपेट के प्रांगण में समय 1:30 बजे से 3:30 बजे तक ऑफलाइन आयोजित की गई। परीक्षा के कुल 223 फॉर्म भरे गए, जिसमें 152 फॉर्म भाग 1 से 4 तक एवं 71 फॉर्म भाग 5 से 9 तक भरे गए। इन परीक्षा के आयोजन में तेरापंथ सभा सदस्यों एवं ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। चेन्नै (साहूकारपेट) केंद्र व्यवस्थापक श्री हरीश भंडारी एवं सभा के शिक्षा प्रभारी श्री हेमंत मालू का सहयोग रहा। परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री उगमराज साड़, निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, मंत्री श्री अशोक खतंग पधारें। परीक्षा 3:30 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। करीब 200 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दीl

तारीख 9 अक्टूबर को जैन विद्या परीक्षा भाग पांच से भाग नौ तक के समस्त प्रश्न पत्र के उत्तर पुस्तिकाओं को पैक करके जैन विश्व भारती, लाडनू (राज) के लिए स्पीड पोस्ट के द्वारा रवाना किया गया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647