अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेक्ट- 2023 जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं का आयोजन- चेन्नई जिला


चेन्नई 01.10.2023 : तेरापंथ जैन विद्यालय साहूकारपेट चेन्नई में साध्वी लावण्यश्रीजी ठाणा-3 से मंगल पाठ श्रवण करने के पश्चात लगभग 8:30 बजे से स्कूल लेवल के विजेता बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिताओं का आरंभ किया। यह प्रतियोगिताएं स्कूल के पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा के एक ग्रुप में 6 प्रतियोगिताएं, इसी प्रकार नवीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 6 प्रतियोगिताओं के रूप में रखी गई। बच्चों ने जिला स्तरीय विषयों पर अणुव्रत अमृत महोत्सव के एसीसी- 23 के मुख्य थीम 'असली आजादी अपनाओ' पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी।


चित्रकला प्रतियोगिता, गीत गायन समूह एवं एकल प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता इस प्रकार सारी प्रतियोगिताओं के लिए विविध निर्णायको द्वारा जिला स्तरीय विजेताओं का निर्णय करनेकिया- श्रीमान् गौतमजी सेठिया, श्रीमान् निर्मलजी सेठिया, श्रीमान् सुनीलजी बाफना, श्रीमान् सिद्धांत बोहरा, श्रीमती मनीषा चोरड़िया, श्रीमती रेखा पिन्चा, श्रीमती रेखा मरलेचा, श्रीमती प्रमिला बोथरा, श्रीमती मिलन चोपड़ा, श्रीमती डॉ संतोष नाहर, श्रीमती डिम्पल मुथा  द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका अदा की गई।

अपने भावी पीढ़ी को उनके प्रतियोगिता विषयों में समृद्ध करने के विविध अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किये गए।

 द्वितीय चरण में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट चेन्नई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रायोजक श्रीमान विजयराजजी पुष्पाजी कटारिया द्वारा बच्चों को अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान एवं कहना मानने पर अपने वक्तव्य में जोर दिया गया। सभी निर्णायकों का सम्मान अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, मंत्री स्वरूप चन्द दाँती, प्रायोजक विजयराजजी पुष्पाजी कटारिया द्वारा किया गया। निर्णायकों ने, अभिभावकों ने, प्रशिक्षिकाओं ने एवं विद्यार्थियों ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 से लाभान्वित हुए छात्रों- छात्राओं ने अपने उदगार व्यक्त किये। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 की राष्ट्रीय साउथ जोन प्रभारी श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने चेन्नई जिला के 36 स्कूलों द्वारा किए गए प्रतिभा के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की। श्रीमान कुशलजी बांठिया तमिलनाडु राज्य प्रभारी एसीसी 23 के साथ अणुव्रत समिति चेन्नई के प्रदीप बाफना, अनिल बोथरा, रोशन बोथरा के साथ पदाधिकारियों एवं अनेकों सदस्यों का प्रतियोगिताओं के संचालन में पूर्ण श्रम का नियोजन किया गया। टीपीएफ हूनर राष्ट्रीय संयोजक अनिल लुणावत द्वारा प्रतियोगिताओं में माइक सिस्टम का सहयोग प्राप्त हुआ। तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगिताओं में तेरापंथ जैन विद्यालय साहूकारपेट स्कूल प्रांगण उपलब्ध कराया गया। समिति द्वारा प्रतियोगियों के साथ सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों की भोजन की व्यवस्था रखी गई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सुभद्रा लुणावत द्वारा किया गया। स्कूल स्तरीय सभी विजेताओं एवं प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647