"अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह" बैनर का हुआ अनावरण
चेन्नई 29.09.2023 : अणुविभा के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा आयोजित आगामी *अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह* के बैनर का अनावरण साध्वी लावण्यश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में किया गया।
साध्वीश्रीजी ने फरमाते हुए कहा कि आचार्य श्री तुलसी का महान अवदान अणुव्रत जन जन के चरित्र निर्माण में सहभागी बनता है। इस अवदान को प्रारम्भ हुए यह 75वॉ वर्ष है। जिसे हम अणुव्रत आन्दोलन के इस वर्ष को अमृत महोत्सव वर्ष के रुप में मना रहे हैं। हम सब का दायित्व है कि इसे हम स्वयं भी अपनायें और औरों को भी प्रेरित करें।
आगामी 01 अक्टूबर से आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह एवं रविवार को आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन के बैनरों का अनावरण अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया के साथ परामर्शक श्री गौतमचन्द सेठिया, पुर्वाध्यक्ष श्री सम्पतराज चौरड़िया, तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री उगमराज सांड, ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमति लता पारख, सर्वधर्म सम्मेलन और अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट- 2023 के प्रायोजक श्रीमान् विजयराजजी कटारिया (प्रतिष्ठान - वी आर जेवल क्राफ्ट, चेन्नई)
सर्वधर्म सम्मेलन संयोजक श्री भरत मरलेचा इत्यादि समिति सदस्यों ने साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में अनावरण किया गया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment