हितचिन्तन के साथ करे कार्य : साध्वी लावण्यश्रीजी

★ तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड द्वारा तेरापंथ सभा को नवीन कार्यालय की सुपूर्द की चाबी

चेन्नई : 12.08.2023 : साध्वी लावण्यश्रीजी ठाणा 3 के सान्निध्य में प्रवचन के समय तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट द्वारा तेरापंथ सभा को नवीन कार्यालय (नाहर चेम्बर) की चाबी सुपूर्द की गई।

 विशेष प्रतिबोध देते हुए साध्वी लावण्यश्रीजी ने कहा कि ट्रस्ट बोर्ड ने आज तेरापंथ सभा को दायित्व सौंपा है। सभा का दायित्व है कि वह प्रिय ही नहीं, हितचिन्तन के साथ कार्य करें। सभी संघीय संस्थाएं साथ में मिलझूल कर कार्य करें। साध्वीश्रीजी ने सभी संस्थाओं के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना करते हुए कहा की गुरु इंगित की आराधना करते हुए संघ हित के कार्य करते रहे।

ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़ ने कहा कि ट्रस्ट बोर्ड की पूर्व मीटिंग में भवन परिसर के ग्राउंड फ्लोर में नवनिर्मित ऑफिस कार्यालय (नाहर चेंबर) को तेरापंथ सभा के उपयोग हेतु देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को आगे बढ़ाते हुए आज साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में चाबी हस्तांतरण की जा रही है। आपने समाज भूषण स्व. श्री जसवंतमलजी सेठिया से लेकर अभी तक के सभी प्रबंधन्यासीयों के योगदानों को याद किया। दानदाताओं, कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया।

तेरापंथ सभा की ओर से सभाध्यक्ष श्री उगमराज सांड ने साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड को धन्यवाद ज्ञापित किया।

  ◆ चाबी हस्तांतरण ◆

ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, संरक्षक श्री धनराज धारीवाल, श्री इन्दरचन्द डूंगरवाल, श्री सुरेश नाहर, श्री गौतम धारीवाल एवं सम्पूर्ण टीम द्वारा कार्यालय (नाहर चेंबर) की चाबी विधिवत रूप से सभा के अध्यक्ष श्री उगमराज सांड, पूर्वाध्यक्ष श्री तनसुखलाल नाहर, उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल हिरण, श्री महेंद्र मांडोत, मंत्री श्री अशोक खतंग, सहमंत्री श्री मनोज गादिया तथा संपूर्ण टीम एवं श्रावक समाज की भव्य उपस्थिति में सुपुर्द की गई। तत्पश्चात साध्वीश्रीजी ने सभा तथा ट्रस्ट बोर्ड को मंगल पाथेय व विशेष मंगल पाठ प्रदान करवाया। इस कार्यक्रम में सभी संघीय संस्था के पदाधिकारीयों की महनीय उपस्थिति रही।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647