तेरापंथ जैन विद्यालय का 32वॉ खेल दिवस आयोजित
चेन्नई : तेरापंथ जैन विद्यालय का 32वॉ खेल दिवस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित हुआ। प्रांगण के प्रवेश द्वार पर मुख्य अतिथि ए के विश्वनाथन आईपीएस डीआईजी हाउसिंग बोर्ड, विशिष्ट अतिथि श्री हरीश आंचलिया एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं तेरापंथ एजुकेशन मेडिकल ट्रस्ट के पदाधिकारियों के पहुंचते ही स्कूल बैंड द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय ध्वज फहराया गया।
स्कूल के सभी हाउस के सदस्यों स्काउट गाइड के विद्यार्थियों एवं छात्र संसद के पदाधिकारियों ने नयनाभिराम मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सभी पदाधिकारियों को सलामी दी। छात्रों की सलामी देख कर ऐसा लगता था, जैसे भारतीय सेना के जवान सलामी दे रहे हो।
मुख्य अतिथि द्वारा स्पोर्ट्स मीट का मशाल प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। नमस्कार महामंत्र एवं तमिल ताय वालत्तु के पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शशि कला ने अतिथियों, पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं छात्रों का स्वागत किया। विद्यालय के क्रिड़ा सचिव द्वारा खेल संबंधी रिपोर्ट पेश की गई।
मुख्य अतिथि श्री ए के विश्वनाथन ने खिलाड़ियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए मार्च पास्ट को सराहा एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है, साथ ही एकाग्रता बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि श्री हरीश कुमार आंचलिया ने विद्यार्थियों को खेल के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि देश के भविष्य में आप लोगों का स्वस्थ रहना आवश्यक है, ताकि पूरे मनोयोग से आप देश की सेवा कर सके।
अतिथियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात छात्रों के विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। दिनभर चले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित अभिभावकों के लिए भी विभिन्न रोचक खेल प्रतियोगिताएं रखी गई। छात्रों की तैयारी देखते ही बनती थी, उनको टीचर एवं पीटी मास्टर ने बहुत अच्छी तैयारी करवाई।
पुरस्कार प्रदान समारोह के मुख्य अतिथि विख्यात ज्वेलरी व्यवसाई श्री विजयराज कटारिया के कर कमलों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में तेरापंथ एजुकेशन मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री गौतम चंद बोहरा, महामंत्री श्री रेखचन्द धोका, सहमंत्री डॉ कमलेश नाहर, कोषाध्यक्ष श्री देवराज आच्छा, तेरापंथ विद्यालय साहूकारपेट के महासंवादाता श्री महावीर गेलड़ा, तेरापंथ विद्यालय पट्टालम के महासंवाददाता श्री संजय भंसाली, दोनों विद्यालयों के स्कूल कमेटी कन्वीनर श्री महेंद्र आंचलिया व श्री प्रमोद गादिया, कार्यसमिति सदस्य श्री गौतमचंद धारीवाल, श्री विनोद डागा, श्री विकास सेठिया, श्री सुरेन्द्र गादिया एवं सम्मानित सदस्य श्री संदीप बंबोली, श्री विमल बोहरा व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। बड़े ही उत्साह एवं हर्ष उल्लास के माहौल में राष्ट्रगान के साथ खेल दिवस का समापन किया गया। खेल दिवस को सफल बनाने में शिक्षिकाओं, खेल दिवस की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों का उल्लेखनीय श्रम लगा।
समाचार साभार : महावीर गेलड़ा
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment