रजत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान


चेन्नई 06.08.2023 ; राजस्थानी एसोशिएशन तमिलनाडु द्वारा आशासिंह मोहता चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को डी जी वैष्णव कॉलेज प्रांगण में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रार्थना के पश्चात् मुख्य अतिथि तथा रजत के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। स्वागतीय भाषण अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने दिया। रजत की गतिविधियों पर महासचिव देवराज आच्छा ने प्रकाश डाला। प्रतिभा सम्मान समिति के चैयरमेन सीए राजेंद्रकुमार जैन ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। 

मुख्य अतिथि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव सीए महावीर सिंघवी, आईएफएस तथा विशेष अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में कैरियर काउंसलिंग कमिटी के चैयरमेन सीए रोहित रुवाटिया अग्रवाल पधारें। 

मुख्य अतिथि सिंघवी का परिचय निखिता लोढा ने तथा विशेष अतिथि रोहित रुवाटिया अग्रवाल का परिचय सहसचिव अजय नाहर ने दिया।

विशेष अतिथि का माला व शाल से सम्मान पूर्वाध्यक्ष कांतिलाल सिंघवी व शांतिलाल जैन ने किया तथा मुख्य अतिथि का माला व शाल से सम्मान अशोक मूंधडा व अशोक लखोटिया ने किया।

 मोहता ट्रस्ट के विश्वस्त महेन्द्र मोहता का सम्मान शाल व स्मृति चिन्ह से नामित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया व उपाध्यक्ष विजय गोयल ने किया। 

 तत्पश्चात् हायर सेकेन्डरी में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों, सीए उत्तीर्ण छात्र छात्राओं तथा स्पोर्टस् में विशेष प्रतिभा प्राप्त कुल 86 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा  विशेष अतिथि द्वारा चाँदी पदक और प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मान किये गये।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अपने कुल व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहन किया। दोनों अतिथियों को कोषाध्यक्ष गौतमचंद डागा व सहचेयरमैन शैलेश सिंघवी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया। डॉ निर्मल नाहटा ने रजत द्वारा आयोजित राजस्थानी ओलम्पियाड व एथलीट्स खेलों के बारे में जानकारी दी।

राज बाफना ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। सहसचिव ज्ञानचंद कोठारी ने सभी को धन्यवाद दिया। आयोजन को सफल बनाने में सहचेयरमेन शैलेश सिंघवी, शान्तीलाल कांकरिया, इन्द्रचन्द छाजेड आदि का सहयोग सराहनीय रहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

समाचार साभार : ज्ञानचन्द कोठारी

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647