जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण- तेयुप चेन्नई
★ जैन संस्कार विधि से तेयुप चेन्नई द्वारा संपादित हुआ तप सम्पूर्ति अनुष्ठान
चेन्नई 11.08.2023 शुक्रवार, प्रातः - 08:45 बजे
तपस्वीनी विवरण
श्रीमती स्नेहलता धर्मपत्नी पंकजजी पगारीया
◆ ग्यारह की तपस्या ◆
परिवारिक जन:-
स्व.श्री बसंतीलालजी, श्री पंकजकुमारजी, श्री धर्मेन्द्रकुमार, श्री वंश, श्री हर्षिल, श्री कविश, श्री प्रतिश पगारिया
संस्कारक गण
श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री हनुमान सुखलेचा
● मंगलभावना यंत्र की स्थापना तेयुप अध्यक्ष एवं परिवार जनों द्वारा की गई
● श्वेता संघवी एवं वंदना पगारीया ने तपस्वीनी बहन को कुमकुम लगा, मौली बांधी
● संस्कारकों ने पुरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से तप सम्पूर्ति अनुष्ठान सानन्द संपादित करवाया।
● संस्कारको द्वारा त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा से पगारिया परिवार ने यथासंभव आगामी बारह महिनों के लिए त्याग-प्रत्याख्यान किये।
विशेष उपस्थिति : -
★ तेयुप पदाधिकारी ★
अध्यक्ष - श्री दिलीप गेलडा
मंत्री - श्री कोमल डागा
सहमंत्री - श्री नवीन बोहरा
ने तप सम्पूर्ति अनुष्ठान में शामिल होकर तेयुप चेन्नई की तरफ से बधाई देते हुए आभार ज्ञापन किया।
विशेष : -
● तप की अनुमोदना में तेयुप साथियों ने गीतिका प्रस्तुत की।
● शांताजी गेलडा ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।
● संस्कारकों एवं तेयुप पदाधिकारीयों द्वारा मंगलभावना पत्रक भेट किया गया।
● वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सानन्द परिसम्पन्न हुआ
तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई
सेवा 🔷 संस्कार 🔷 संगठन
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment