तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद का शपथ ग्रहण समारोह

★ मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का हुआ आयोजन

हैदराबाद 09.07.2023 : तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री महाश्रमणजी की सूशिष्या डॉ मंगलप्रज्ञाजी द्वारा नवकार महामंत्र के मंगल पाठ से प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए निवर्तमान मंत्री नीरज सुराणा ने सर्वप्रथम भिक्षु प्रज्ञा मंडली को विजय गीत का संगान करने का निवेदन किया। निवर्तमान अध्यक्ष विजेन्द घोषाल ने नवमनोनीत अध्यक्ष निर्मल दुगड को शपथ दिलवाई। तत्पश्चात नवमनोनीत अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारी वह कार्यसमिति को शपथ दिलवाई। शपथ के पश्चात नवमनोनीत अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में सभी पधारे हुए श्रावक श्राविकागण का स्वागत करते हुए कहा कि "मुझे इस गौरवशाली संस्था का अध्यक्ष मनोनीत होकर कार्य करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआl पद एक व्यवस्था है, मैं तो इस संस्था का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, जिसे आप सभी युवा साथियों ने इतना प्रेम और स्नेह देकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम सभी को इस संस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना पूरा योगदान देना है। मेरी पूर्ण कोशिश रहेगी की पूरी टीम को साथ लेकर तेयुप के त्रिकोणीय आयाम सेवा, संस्कार, संगठन के सभी क्षेत्रों में अपना श्रम देकर इस संस्था को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाऊँl हमें गुरुदेव के इंगित की आराधना करते हुए सभी कार्य करने हैं, जिससे हम धर्मसंघ की सेवा कर सकेl 

मंत्र दीक्षा व वीतराग पथ कार्यशाला जो कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद आज आयोजित करने जा रहा है। यह बहुत ही सुंदर संस्कार बीजारोपण का उपक्रम है। जो कि ज्ञानशाला के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेरापंथ युवक परिषद् हैदराबाद आयोजित कर रहा है। जिसमें साध्वीवृंद द्वारा मंत्र दीक्षा दिला कर संस्कारों का महत्व बताया जाता है, वह बच्चों में वीतराग पथ के बीज़ अंकुरित किए जाते हैl इस  कार्यक्रम के  माध्यम से यह प्रयास किया जाता है कि आने वाले पीढ़ी इस पथ पर चल कर आपने आत्मा का कल्याण कर पाएl"

नव मनोनीत अध्यक्ष को तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलालजी बेद, महिला मंडल अध्यक्षा कविताजी आच्छा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से पधारे सतीशजी पोरवाल, ईपीएफ अध्यक्ष पंकज संचेती ने सुख शुभकामनाएं सम्प्रेषित की।

साध्वीश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा आज का प्रस्थान नए दिन का प्रारंभ है। पद व्यवस्था है, परिवर्तनीय है, पर श्रावकत्व सदैव बना रहे। पहली शर्त है संघ और संघपति के प्रति समर्पण हमेशा बना रहे।

साध्वीश्रीजी द्वारा उपस्थित ज्ञानशाला ज्ञानार्थीओं को मंत्र दीक्षा प्रदान की गई। ज्ञानशाला के बच्चों ने "वीतराग पद के राही" बनेंगे हम कार्यक्रम की भव्य मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिका बहनों द्वारा "हमारी नजरों में ज्ञानशाला" कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

साध्वी शौर्यप्रभाजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ज्ञानशाला भावी पीढ़ी निर्माण के लिए सामूहिक प्रेरणा है। साध्वी सुदर्शनाप्रज्ञाजी, साध्वी सिद्धयशाजी, साध्वी राजूलप्रज्ञाजी, साध्वी चैतन्यप्रभाजी एवं साध्वी शौर्यप्रभाजी ने युवक परिषद् के प्रति "शिखरो चढ़ा युवक तेरापंथ संघ में" गीत का संगान कर भाव व्यक्त किए एवं उपस्थित आठ तपसवीयो के लिए अनुमोदना स्वर परीक्षित किए।

साध्वीश्रीजी द्वारा तप का अभिनंदन तप से करने का आह्वान किया व तपस्या का पचख्यान करवाया।

अंत में नव मनोनीत मंत्री रवि प्रकाश कोटेचा ने आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी आदि थाना छह के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की एवं सभी पधारे हुए श्रावक श्राविका का आभार परीक्षित किया। आज के कार्यक्रम मंत्र दीक्षा एवं वितराग पथ कार्यशाला के संयोजक जिनेंद्रजी बैद, रवि प्रकाश कोटेचा, साथ में ही तेरापंथ किशोर मंडल ने शपथ ग्रहण हुई।

समाचार प्रदाता : राजेन्द्र बोथरा

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647