इच्छा को अध्यात्ममयी बनाए - साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा

★ तेरापंथ भवन में तीन तपस्वियों का तपोभिनन्दन

हैदराबाद 11.07.2023 : तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में साध्वीश्री डॉ मंगल प्रज्ञा जी के सानिध्य में चातुर्मास की स्थापना से पूर्व ही तपस्या का सिलसिला निरंतर जारी है। साध्वीश्रीजी की प्रेरणा और श्रम से सैकड़ों भाई बहनों ने पचरंगी तप की साधना की। इस कार्यक्रम में आज श्रावक भंवरलालजी बंबोली एवं उनके पौत्र प्रियांशु ने 11 और नौ के तप के साथ साध्वी श्री जी के दर्शन किए। श्राविका बाबुल बैंगानी ने साध्वीश्री से 11 तप का प्रत्याख्यान किया।

 साध्वीश्रीजी ने कहा कि बढ़ती इच्छाओं, कल्पनाओं में व्यक्ति समय को व्यर्थ गवा देते हैं। ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति जीवन में मात्र अभाव  को देखता है, भाव को नहीं। जो उसे प्राप्त है, उसमें संतोष नहीं है। आज स्थितियाँ बदल गई है। आवश्यकता है व्यक्ति अपने पैर उतने ही लंबे करें, जितनी लंबी चादर हो। अध्यात्म को समझने वाले इस सच्चाई का अनुभव करें, हमें अपनी समाधि, शांति  को नहीं खोना है। शांति और आनंद का अनुभव करें, जीवन बहुत छोटा है, इस शक्ति को अध्यात्म के साथ जोड़ें। चाहे जितना प्रयास करें, आकाश पर घर बनाया नहीं जा सकता। नामुमकिन को मुमकिन बनाने की साधना करें। आत्मबल और संकल्प बल को मजबूत बनाएं। अभी चातुर्मास का समय संकल्प को सही दिशा में सुनियोजित करने का समय है। साध्वीश्रीजी ने कहा- हमारे सामने उपस्थित तपस्वी भंवरलालजी बंबोली, किशोर प्रियांशु बंबोली और बीदासर निवासी बाबुल बैंगानी ने साहस का परिचय दिया है। साध्वीश्रीजी की प्रेरणा से तप की अनुमोदना में तेले का संकल्प कई भाई बहनों द्वारा किए गए। संकल्पित व्यक्तियों ने तपस्वियों का सम्मान किया। बंबोली परिवार एवं बैंगानी परिवार की बहनों ने तप अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया।

साध्वी सुदर्शनप्रभा, साध्वी सिद्धियशा, साध्वी राजुलप्रभा, साध्वी चैतन्यप्रभा व साध्वी शौर्यप्रभा ने अपने भाव प्रस्तुत किए। समस्त श्रावक समाज की ओर से तेरापंथ सभा, सिकन्दराबाद के अध्यक्ष बाबुलालजी बैद ने तपस्वी भाई- बहनों को शुभकामनाएँ दी।


साध्वीश्री जी का संकल्प 'हर घर अठाई, घर-घर अठाई' का क्रम निरंतर चल रहा है।

समाचार साभार : मिनाक्षी जैन

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647