चन्द्रमोहन दमानी अध्यक्ष एवं प्रमोद गादिया बने संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन के मंत्री


★ 24वीं नवगठित टीम का आयोजित हुआ शपथग्रहण

चेन्नई 17.04.2023 : संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन दमानी और उनकी टीम ने होटल नोवोटेल सिपकोट, ओ एम आर में आयोजित कार्यक्रम में शपथग्रहण की।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना के साथ हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री नितेश चोवटिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में तन-मन-धन से मिले, सभी के अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सचिव नितिन बोथरा ने वर्ष 2022-2023 का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सदन ने भूरी भूरी प्रशंसा की। 

निवर्तमान अध्यक्ष श्री नितेश चोवटिया ने संस्कृति के 24वें नवमनोनीत अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन दमानी को तिलक लगाकर कर अध्यक्षीय दायित्व हस्तांतरित किया। मुख्य अतिथि श्री अशोकजी मुंद्रा ने शुभकामनाओं के साथ नवगठित टीम 

अध्यक्ष - श्री चंद्रमोहन दमानी

उपाध्यक्ष - श्री विमल चोरडिया

मंत्री - श्री प्रमोद गादिया

सहमंत्री - श्री प्रमोद चोरारिया

कोषाध्यक्ष - श्री मितेश दुगड़ 

सहित 22 सदस्यीय टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीणजी टाटिया तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पारिवारिक स्तर पर मारवाड़ी भाषा एवं संस्कृति के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। आपने नए सदस्य श्री विजय गोलेछा को संस्कृति के नियमानुसार शपथ दिलवाकर संस्कृति परिवार में शामिल किया। 

नवमनोनीत अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन दमानी ने काव्यात्मक प्रस्तावना के साथ सभी के साथ मिलकर संस्था के चंहुमुखी विकास के नवआयामों को आयोजित करने की बात पर बल दिया। इस नई टीम को 24 कैरट नाम से सम्बोधित किया गया। 24 कैरट टीम का ऑडियो वीडियो एवं डेकोरेशन की व्यवस्था में विनोद कोठारी का श्रम रहा। उनका साथ दिया संदीप चौरारिया ने और पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की चेयरमैन श्रीमती सरिता फोमरा थी। शपथग्रहण समारोह में "संस्कृति की अदालत" एक नाटकीय प्रस्तुति की गई। संस्कृति के सदस्यों ने अपनी अपनी पैरवी रखी। न्यायाधीश श्री गौतमचंद बोहरा ने सुनकर अपना फैसला सुनाया। इस अदालत कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सरिता फोमरा, श्री सुधीर कांकरिया एवं श्री गिरी बागरी थे। नवगठित टीम ने 'कुछ पाने की है आशाएँ' के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी। अतिथियों एवं निवर्तमान बोर्ड टीम का सम्मान किया गया। मंच संचालन श्रीमती सुधा बोहरा एवं सनम आंचलिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंत्री प्रमोद गादिया ने दिया।

You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647