महाश्रमणजी का जन्मोत्सव अध्यात्म के अवतरण का जन्मोत्सव है - साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा
★ तेरापंथ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी का 62वां जन्मोत्सव मनाया गया
सिकंदराबाद 29.04.2023 : डोसी रेसिडेंसी, कृपाराम बाग में आयोजित एवं सिकंदराबाद तेरापंथी सभा के आयोजकत्व में तथा साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञाजी के सानिध्य में आचार्य श्री महाश्रमणजी का 62 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर साध्वीश्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा की आचारांग सूत्र में प्रेरणा दी गई है कि अपनी आत्मा को निर्मल रखो। आचार्यश्री महाश्रमणजी ने प्रारंभ से ही आत्मा को निर्मल रखने का संकल्प किया। महाश्रमणजी का जन्मोत्सव अध्यात्म के अवतरण का जन्मोत्सव है। श्रम, संयम, अप्रमाद का जन्मोत्सव है। शांति, शक्ति, प्रकाश, आनंद और अध्यात्म के अवतरण का नाम है आचार्य श्री महाश्रमण।
तेरापंथ परंपरा को अनेक सक्षम नेतृत्व प्राप्त हुए हैं- उन्हीं में से एक विश्वविख्यात नाम है महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण। अचार्यप्रवर का तेजस्वी, महातपस्वी और युगप्रधानत्व का रूप प्राप्ति में आचार्यश्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ जैसे दो आचार्यों का दुर्लभ योग मिला। इन दोनो आचार्यों की प्रवर पारखी नजरों ने तेरापंथ संघ को यह कोहिनूर प्रदान किया। प्रारंभ से ही उनका जितेंद्रिय रूप हमें देखने को मिला। तेरापंथ की बागडोर जितेंद्रिय व्यक्ति ही संभाल सकते हैं।
साध्वीश्री ने आचार्य श्री महाश्रमणजी के स्वर्णिम अतीत के प्रेरक अनुभव साझा करते हुए कहा - आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की कृपा से मुझे आचार्य महाश्रमणजी के महाश्रमण्त्व काल में सहपाठी होने का सौभाग्य मिला है। प्रारंभ से ही अचार्य महाश्रमण जी का समय प्रबंधन कौशल रहा है।
साध्वीश्री ने प्रेरणा प्रदान करते हुए धर्म परिषद को कहा जन्म दिवस पर सभी अध्यात्म के अवतरण का संकल्प लें। आचार्य श्री महाश्रमणजी विनम्रता के शिखर पुरुष है। विनम्रता के सर्वोच्च आसन पर विराजमान है। आज आवश्यकता है परिवार समाज में विनम्रता और वात्सल्य का माहौल बने। अपने बड़ों का सम्मान करे। अपनी भावी पीढ़ी को विनम्रता से संस्कार दे। विनयशीलता की भावना से हर मन ओत प्रोत है। साध्वीश्री ने आगे कहा अल्पभाषिता और करुणा उनकी पहचान है। उनके जीवन में समर्पण की पराकाष्ठा है। समर्पण का हमारे भीतर भी अवतरण होना चाहिए। आचार्य श्री महाश्रमणजी जैसा धैर्यशील श्रोता मिलना बड़ा ही मुश्किल है। तेरापंथ का चतुर्विध संघ गुरुदृष्टि को सुख की सृष्टि मानता है। हमारा सौभाग्य है ऐसा स्नेहसिक्त सक्षम सान्निध्य हमें प्राप्त है। हम सदैव आनंद की मंदाकिनी में अभिस्नात होते रहे। नए संकल्पों के साथ नया प्रस्थान करें। इस पवित्र दिन यही प्रेरणा लें कि अपनी आत्मा को सदा पवित्र रखें, जिससे सदैव अध्यात्म का अवतरण होता रहे।
साध्वीश्री डा. राजुलप्रभाजी, डॉ.चैतन्यप्रभाजी एवं डा.शौर्यप्रभाजी के मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा सिकंदराबाद के अध्यक्ष श्री बाबुलाल बैद, अणुव्रत समिति मंत्री अशोक मेडतवाल, महिला मंडल मंत्री श्वेता सेठिया ने विचार व्यक्त किए करते हुए आचार्य महाश्रमणजी के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं दी। साध्वी डा. मंगलप्रज्ञाजी द्वारा रचित गीत प्रस्तुत कर ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने सभा को महाश्रमणमय बना दिया। मंत्रमुग्ध कर देने वाली गीत का श्रवण कर परिषद में ओम अर्हम की ध्वनि झंकृत हो उठी।
साध्वी सिद्धियशाजी ने कहा हम महाश्रमण गुरुदेव से अध्यात्म रोशनी पाते रहें। साध्वी राजुलप्रभाजी ने कहा आचार्य महाश्रमण जी की साधना प्रणम्य है, श्रम प्रणम्य है और संयम प्रणम्य है। साध्वीश्री सुदर्शनप्रभाजी, साध्वीश्री सिद्धियशाजी, साध्वीश्री राजुलप्रभाजी, साध्वीश्री चैतन्यप्रभाजी, साध्वीश्री शौर्यप्रभाजी ने जन्मदिवस "मुबारक हो, मुबारक हो" गीत का सामूहिक भावपूर्ण संगान किया।
कार्यक्रम का शोर्ट वीडियो देखने के लिए 👇 क्लिक करें
डोसी परिवार की ओर से श्रीमती अंकिता डोसी ने साध्वी परिवार का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्रजी बोथरा ने अपने विचार व्यक्त किए। महेश बैंक के डायरेक्टर व मारवाड़ी प्रगति समाज के अध्यक्ष गोविंदजी राठी, सुल्तान बाजार पूर्व पार्षद ममताजी गुप्ता एवं उनके पति संतोषजी गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। गोविंदजी राठी ने कहा आज शुभ दिवस पर आना मेरा परम सौभाग्य है।
तेरापंथ सभा की ओर से आगंतुक महानुभावों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा प्रतिनिधि लक्ष्मीपतजी बैद, सभा मंत्री श्री सुशीलजी संचेती, परामर्शक बाबुलालजी सुराणा, पूर्व अध्यक्ष सुरेशजी सुराणा, सहमंत्री राकेशजी सुराणा वरिष्ठ श्रावक बालचन्दजी संचेती आदि गणमान्य जनों एवं क्षेत्रीय श्रावक श्राविकाओं की सराहनीय उपस्तिथि गुरु श्रद्धा अभिव्यक्त कर रही थी। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी सुदर्शनप्रभाजी ने किया।
समाचार प्रदाता : राजेन्द्र बोथरा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment