जैन विद्या 2022 परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरण समारोह


बोईसर, मुम्बई : परम् पुज्य गुरुदेव महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हतकुमारजी, मुनि श्री भरतकुमारजी, मुनि श्री जयदीपकुमारजी के सानिध्य मे प्रातःकालीन प्रवचन में जैन विद्या 2022 परीक्षा के उत्तरीण परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए।

मुनिश्री अर्हत् कुमारजी ने जैन विद्या के बारे में उद्बोधन देते हुए कहा छ: अस्थिकाय, 25 बोल कठस्थ करने व बार बार चितारने चाहिए। 9 तत्व के आधार से जीवन को मोक्ष के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। मुनिश्रीजी ने सभी से जैन विद्या की परीक्षा मे भाग लेने पर जोर दिया।

केंद्र व्यवस्थापक श्री सुरेशजी परमार ने जैन विद्या विज्ञ परीक्षार्थीयो का अभिनंदन करते हुए गत वर्ष के परीक्षार्थियो की जानकारी प्रदान की।

मुनिश्री के सान्निध्य में प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम सभा अध्यक्ष झूमरमलजी बाफना, तेयुप अध्यक्ष राकेशजी राठौड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष गणेशलालजी नाद्रेचा, गौतम ओस्तवाल, अमृत बोथरा, चंद्रप्रकाश सोलंकी आदि के द्वारा किया। युवक परिषद, महिला मंडल की भी उपस्थिति अच्छी रही। कार्यक्रम का संचालन विनोद चत्रावत ने सुचारू रूप से किया।

 समाचार साभार : ममता परमार

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647