नववर्ष का प्रारम्भ, मंगलपाठ का भव्य आयोजन

★ अध्यात्म का सूर्योदय रोशनी देता रहे  - साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा

सिकंदराबाद 22.03.2023 : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सिकन्दराबाद के तत्वावधान में साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में विक्रम संवत 2080 के शुभागमन पर वृहद मंगलपाठ का भव्य आयोजन राघवेन्द्रा कॉलोनी, शिवरामपल्ली में किया गया। इस वृहद आयोजन में सम्भागी विशाल जनमेदिनी को प्रतिबोधित करते हुए साध्वीश्रीजी ने कहा- आज नए वर्ष की शुरुआत नए संकल्प के साथ हो। अध्यात्म का स्वर्णिम सूर्योदय हर वक्त होता रहे। ऊर्जा और शक्ति के साथ जिन्दगी के हर लम्हे को सार्थक बनाने की साधना करनी चाहिए। साध्वीश्री जी ने विशिष्ट प्रभावक जैन मंत्रों के साथ वृहद मंगलपाठ का श्रावण करवाया। मंगलमंत्र श्रवण कर श्रावक परिवार ने आनन्दानुभूति की एवं इस प्राप्त अवसर को अपना सौभाग्य बताया।


साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के नमस्कार महामंत्र के साथ- कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। साध्वीश्रीजी ने गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी- के दीक्षा स्वर्णजयन्ती के अवसर पर श्रावक समाज को 5 करोड़ जप करने की प्रेरणा दी। साध्वीश्रीजी की प्रेरणा से चार मई से यह जप प्रारंभ होगा, सैंकड़ों भाई-बहन इसमें संभागी बन रहे है। सिकन्दराबाद चातुर्मास से पूर्व क्षेत्र संभाल हेतु यात्रा जारी है। ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है।

इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री बाबुलालजी बैद ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। साध्वी राजुलप्रभाजी ने कहा- नए वर्ष में नए संकल्पों के साथ हम प्रवेश करें। संघ और संघपति के प्रति गहन आस्था रखते हुए सफलता के सोपान पर चढ़कर लक्षित मंजिल का वरण करें। साध्वी सुदर्शनप्रभाजी, साध्वी सिद्धियशाजी, साध्वी राजुलप्रभाजी, साध्वी चैतन्यप्रभाजी एवं साध्वी शौर्यप्रभाजी ने "नव दिनकर की अरुणिम आभा है मंगलकारी" गीत का संगान कर सभी को आध्यात्मिक शुभकामनाएँ दी।

श्रीमान् तिलोकचन्दजी ने साध्वीश्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस दुर्लभ अवसर को पाकर पूरा सिपनी परिवार कृतज्ञ है। कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वी चैतन्यप्रभाजी ने किया।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647