दायित्व अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन
★ आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में 2024 में समायोजित अक्षय तृतीया कार्यक्रम के लिए◆ मुनि पुलकितकुमारजी ने सभी को एकजुट बन कार्य करने की दी प्रेरणा
औरंगाबाद 13.03.2023 : युगप्रधान, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ मुनिश्री पुलकितकुमारजी, मुनि आदित्यकुमारजी के पावन सान्निध्य में गुरुवर औरंगाबाद पदार्पण दायित्व अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ।
मुनिश्री पुलकितकुमारजी ने कार्यकर्ताओं को दायित्व बोध कराते हुए कहा प्रत्येक कार्यकर्ता दायित्वशील बनकर श्रावक कार्यकर्ता के रूप में तैयार हो। वह गुरुवर के पदार्पण को लेकर उत्साही बना रहे। रास्ते की सेवा एवं संगठन मूलक कार्य तथा वर्षीतप जैसे महनीय कार्य के लिए अभी से योजनाबद्ध तैयारी शुरू करें। कार्यकर्ताओं में कदाचित विचार भेद होना स्वाभाविक है, पर मनभेद कदापि नहीं होना चाहिए। सभी संस्थाएं एकजुट होकर अक्षय तृतीया के अवसर को सफलतम बनाने के लिए संकल्पबद्ध बने।
मुनिश्री ने अक्षय तृतीया के प्रवास कि निर्विघ्नता के लिए प्रतिदिन प्रत्येक परिवार में एक घंटा मंत्र जप अनुष्ठान करने का आह्वान किया।
मुनिश्री के महामंत्रोच्चार से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। नचिकेता मुनि आदित्यकुमारजी ने 'मंजिल पाने के लिए विश्वास जरूरी है' गीत के द्वारा प्रेरणा प्रदान की। मितेश कटारिया ने मंगलाचरण करते हुए 'फिर मत कहना, कुछ कर न सके' गीत के द्वारा समा बांधा। तेयुप से विवेक बागरेचा, कन्या मंडल से निधि सेठिया, काजल सेठिया, चेष्टा सुराणा, किशोर मंडल से गौरव सेठिया, महिला मंडल से अध्यक्षा अनामिका धोका, उपासिका रूपा धोका, ज्ञानशाला से रंजना दूगड़, अणुव्रत समिति से अंजू चंडालिया, टीपीएफ से विमलेश सेठिया, तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष मदनलालजी आच्छा, आचार्य महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास समिति से राजाबाबू डोसी आदि ने गुरुवर के औरंगाबाद प्रवास को ऐतिहासिक बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की। कार्यशाला का संचालन तेरापंथ सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा ने किया। कार्यशाला में श्रावकजनों की अच्छी उपस्थिति रही।
सकल जैन समाज के उपाध्यक्ष विलास साहूजी, कार्याध्यक्ष निलेश पहाड़े, मुकेश साहू, मदनलाल आच्छा तथा महिला समिति से भावना किशोर सेठिया एवं 2624वां भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश जुगराज मुथा ने मुनिश्री को महावीर जयंती औरंगाबाद में करने की विनंती की तो मुनिश्री ने महावीर जयंती औरंगाबाद में करने का फरमाया।
प्रसारक :- तेरापंथी सभा, औरंगाबादYou can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
1 Comments
ॐ अर्हम
ReplyDeletePost a Comment