मुनि श्री सुधाकरकुमारजी पधारें धर्मस्थला
★ डॉ विरेन्द्र हेगड़ ने अपने निवास स्थान पर मुनिवृंद का किया भावभीना अभिनन्दन
◆ समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा
धर्मस्थला 26.03.2023 : आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी का आज प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धर्मस्थला (कर्णाटक) में पदार्पण हुआ। ज्ञातव्य है कि मुनिवृंद 2022 का मादावरम्, चेन्नई का चातुर्मास परिसम्पन्न कर गुरु आज्ञानुसार कर्णाटक क्षेत्र में यात्रायित है।
पिछले दिनों मेंगलुरु से विहार करके आप धर्मस्थला पधारे। वहां पधारने पर धर्माधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य तीर्थ स्थल संरक्षक डॉ वीरेंद्र हेगड़े ने अपने निवास स्थल पर मुनिश्री की आगवानी कर भावभीनी स्वागत, अभिनन्दन किया।
मुनिश्री का एवं डॉ वीरेंद्रजी हेगड़े के बीच समसामयिक विषयों पर विशेष वार्तालाप भी हुआ। मुनिवृंद ने आचार्य श्री महाश्रमणजी की वर्तमान गुजरात यात्रा और आगामी मुम्बई चातुर्मास के बारे में जानकारी दी। डॉ हेगड़ ने कहा कि आप जैन साधु पादविहार करते-करते जो जन कल्याण का कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है।
मुनिवृंद की सेवा में चिकमंगलूर के धनराजजी सियाल, गौतमजी नाहर बेंगलुरु से आशीष धारीवाल एवं छोटू कासीद इत्यादि अनेकों श्रद्धालु जन संभागी बने।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment