Environmental drive के अन्तर्गत Bagpacking कार्यक्रम का आयोजन
★ तेरापंथ किशोर मंडल, साउथ हावड़ा द्वारा
साउथ हावड़ा 05.02.2023 : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ किशोर मंडल साउथ हावड़ा द्वारा Bagpacking कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5 फ़रवरी 2023 को बोटैनिकल गार्डन मे हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सांगन से हुआ। अध्यक्ष श्री बिरेंद्र बोहरा ने आए हुए सभी किशोरो और उपस्थित युवकों का स्वागत अभिनन्दन किया। अध्यक्ष महोदय ने विगत में किशोरो द्वारा किये गये कार्यों को सहराया व उन्हे यह प्रेरणा दी की वो अपने धर्मसंग के नाम को आगे बढ़ाते रहे। मंत्री श्री गगन दीप बैद ने अपने वक्तव्य में कहा की किशोर मंडल साउथ हावड़ा द्वारा विगत में Environmental drive का जो आयोजन किया गया वह बहुत अच्छा और जागरूकता पूर्ण रहा और ऐसे ही किशोर मंडल साउथ हावड़ा के नाम की गुंज पुरे देश विदेश में हो। संगठन मंत्री एवं किशोर मंडल के पर्यवेक्षक श्री रोहित बैद ने सभी को धन्यवाद दिया की सभी किशोर साथी यहाँ उपस्थित हुए और कहा की आप सब है तो मै हूँ ऐसे ही सब का साथ बना रहे और मिल कर हम सब नई नई ऊँचाईयों को प्राप्त करते रहे।
कार्यक्रम में 22 किशोरों की सहभागिता रही कार्यक्रम मे सबसे पहले ग्रेट बनियान ट्री को सभी किशोर देख कर बहुत उत्सुक हो गए सभी ने उसके बारे मे जाना समझा उसके बाद जुम्बा सत्र रखा गया जिसमे किशोर मंडल से श्री आशीष बैद एवं श्री अनन्त चोरड़िया ने सभी को बहुत ही सुंदर जुम्बा करवाया, जिसमे किशोरो ने काफी रुचि दिखाई। तत्पश्चात किशोर मंडल से श्री संजोगकुमार पारख ने सभी किशोरों को मेडिटेशन करवाया, प्रेक्षाध्यान करवाया और बहुत ही सहरानीय सेमिनार भी हुआ। जिसमे किशोर मंडल से श्री संजोगकुमार पारख ने सभी को भिक्षु स्वामी का पूरा जीवन परिचय दिया और कैसे संघ को और मजबूत कर सके, इसके बारे मे बताया।
बचपन के खेल मे सभी किशोरो ने काफी सारे खेल खेले, जिसमे रुमाल चोर, डॉग एंड बोन, हौसी, राउंड एंड राउंड, टाई रेस, कार्ड लक गमे, क्विज आदि और हर खेल के विजेता किशोरों को युवक परिषद द्वारा प्रोत्साहित किया गया और टीम खेलो मे पूरी टीम के हर किशोरो को भी गिफ्ट्स दिये गए। अन्त मे तीन lucky draw चिट्स उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र बैद द्वारा निकाली गयी। सभी लक्की किशोरो को परिषद द्वारा प्रोत्साहित किया गया। सभी किशोर इस Bagpacking के कार्यक्रम से बहुत आनंदित एवं प्रफुल्लित हुए सभी को अभातेयुप द्वारा निर्देशित कार्यक्रम अच्छा लगा।
संयोजक श्री संजोगकुमार पारख ने किशोर मंडल साउथ हावड़ा का संक्षिप्त परिचय आये हुए सभी महानुभावो के सामने रखा और साध्वी श्री स्वर्णरेखाजी और मुनि श्री जिनेशकुमारजी की असीम कृपा पूरी किशोर मंडल पर निरंतर बरस रही है। जिससे किशोर मंडल बहुत जगरुकता पूर्वक अपने हर कार्यो को पुरा कर रही है। कार्यक्रम मे परिषद के अध्यक्ष श्री बिरेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष श्री ज्ञानमल लोढ़ा, श्री हितेंद्र बैद, मंत्री श्री गगनदीप बैद, सहमंत्री श्री अमित बेगवानी, श्री राहुल दुगड़ संगठन मंत्री एवं किशोर मंडल के पर्यवेक्षक श्री रोहित बैद, कार्यसमिति सदस्य श्री अजीत दुगड़, श्री अंकित चोरड़िया सहित परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री दीपक नखत ने उपस्थित हो कर किशोरों का उत्साहा वर्धन किया।
कार्यक्रम मे किशोर मंडल के संयोजक श्री संजोग कुमार पारख, श्री आशीष बैद, सहसंयोजक श्री साहिल नाहर, श्री प्रवीण कोठारी, सहित सदस्य श्री अनन्त चोरड़िया, श्री अभिषेक चोरड़िया, श्री पीयूष दुगड़, श्री आर्यन नोलखा, श्री मिथलेश बैद, श्री लोकेश सिरोहिया, श्री राहुल दुगड़, श्री अभिषेक बैद, श्री कुशल दुगड़, श्री धीरज जैन, श्री चैनरूप बैद, श्री यश नाहर, श्री मेहुल जैन, श्री गौरव कुंडलिया सहित श्री नमन बोहरा, श्री हर्शिल नाहटा, श्री हर्शल राखेचा, श्री कल्पित जैन। कार्यक्रम का कुशल संचालन किशोर मंडल के संयोजक श्री संजोग कुमार पारख ने किया।
समाचार साभार : बिरेन्द्र बोहरा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment