फिट युवा हिट युवा के अन्तर्गत मेगा साइक्लोथोन

★ अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप चेन्नई की आयोजना

चेन्नई 26.02.2023 ; - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई द्वारा फिट युवा हिट युवा के अन्तर्गत Mega Cyclothon कार्यक्रम की दि. 26.02.2023 रविवार को होटल न्यू वुडलैंड्स से शुरूआत हुई। कार्यक्रम में लगभग 100 सदस्यों ने सहभागिता दर्ज करवाई।

 इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री पंकजजी डागा एव प्रबंध मंडल ने हरी झंडी दिखाकर Mega Cyclothon की शुरुआत की। 

Mega Cyclothon के सभी सहभागी होटल न्यू वुडलैंड्स से गांधी बीच, लाइट हाउस, होते हुए ट्रिप्लीकेन भवन पहुंचे। मरीना बीच में साइकिलिस्ट के लिए सूप, फल जूस, पानी का ब्रेक रखा गया था और ट्रिप्लीकेन भवन में नाश्ता की व्यवस्था उपलब्ध थी।

 तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने देश भर से पधारे अभातेयुप प्रबंधक मंडल, युवा साथी और सभी संभागीयों का स्वागत किया। अभातेयुप साथीगण, तेयुप चेन्नई के साथी, किशोर मंडल सदस्य एवं अन्य कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज करवाई। सभी संभागियों ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ Cyclothon मे भाग लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन फिट युवा, हिट युवा के संयोजक श्री हरीश भंडारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री श्री संदीप मुथा ने दिया।


You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748