भय, तनाव मुक्त रहे बच्चे, विषयक कार्यशाला का आयोजन
★ बीजेएस तमिलनाडु टीम द्वारा ऑनलाइन वेबिनार द्वारा विद्यार्थियों को सिखाये गूर
चेन्नई : भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा विद्यार्थियों में परीक्षा के समय होने वाले डर एवं तनाव को दूर करने के उद्देश्य से एक ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी मेजबानी बीजेएस तमिलनाडु की कोयम्बटूर, चेन्नई कॉप (COPP), कुम्बकोंणं, शोलिंगर एवं तूतीकोरिन इन पांच चैप्टर्स को दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामुहिक मंगलाचरण से हुई। कोयम्बटूर चैप्टर के अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीश्रीमाल ने अपने भावों से सभी का स्वागत किया। बीजेएस तमिलनाडु के महासचिव श्री कमलकिशोर तातेड़ द्वारा भारतीय जैन संघटना द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी गई और उसी के अंतर्गत आयोजित इस वेबिनार के आयोजन के उद्देश्यों को बताया।
चेन्नई कॉप (Copp) के अध्यक्ष पवन बोहरा एवं कोयंबतूर महिला विंग की उपाध्यक्षा रेखा रांका द्वारा प्रशिक्षक श्री अन्तरिक्ष टांटिया तथा श्रीमती कविता रोशन कुवाड़ का परिचय सभी के समक्ष रखा। दोनो ट्रेनरों ने अपने प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के परीक्षा के भय एवं तनाव को दूर करने, स्मरण शक्ति को बढ़ाने और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुर सूंदर तरीकों से समझाये। कार्यक्रम में करीब 275 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सारी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
इस कार्यशाला में कोयंबटूर से एस बी ओ ए स्कूल, भारती विद्या भवन, श्री नेहरू महाविद्यालय, केकानी स्कूल, कुंबकोनम से ए आर आर स्कूल, कार्तिक विद्यालय, बालाजी विद्यालय एवं अन्य कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इन स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रोग्राम को खूब सार्थक एवं उपयोगी बताया। कोयम्बटूर चैप्टर के सचिव राकेश गोलेच्छा एवं राज्य की महिला शाखा हेड श्रीमती मोनिका जैन द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया गया।
बीजेएस तमिलनाडु उपाध्यक्ष राजेश पोखरना, कोयंबतूर महिला विंग अध्यक्षा- चंद्रा कोठारी, सचिव- सपना लोढा, रीना पोरवाल, शोलिंगर महिला शाखा की अध्यक्षा नीता कटारिया, कुम्बकोणम से सहसचिव श्री उमेश जैन, महिला विंग की सचिव श्वेता जैन आदि का कार्यक्रम संचालन में विशेष सहयोग रहा। राज्य की टेक्निकल टीम से धर्मचंद सुराणा, ममता सुराना, प्राजित जैन, हर्षक जैन का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
राज्याध्यक्ष श्री रमेश पटावरी एवं कैरियर गाइडेंस के प्रमुख ऋषभ नखत द्वारा पूरे कार्यक्रम के आयोजन में सूंदर नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में शोलिंगर से सुमितजी, कुम्बकोणम से प्रमोद जी, सतीशजी, तूतीकोरिन से रजनीजी टाटिया का एवं सभी कार्य करता वो का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में तूतीकोरिन की सचिव रितुजी लोढा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment