वर्धमान के प्रतिनिधि का वर्धमान महोत्सव के लिए बालोतरा में होगा मंगल प्रवेश
★ चार दिवसीय रहेगा प्रवास
◆ जसोल से विहार कर शांतिदूत प्रस्तावित तेरापंथ नगर, खेड़ रोड़ होते हुए पधारेंगे तेरापंथ भवन
■ जैन और जैनेत्तर समाज स्वागत को है तैयार
बालोतरा 08.01.2023 : एक सूर्य जो आकाश में रह कर अपने प्रकाश से धरती को जगमगाता है। वही एक सूर्य धरती पर पदयात्रा कर जगह जगह अपने तपोमय प्रकाश से जन-जन के भीतरी अंधेरे को मिटाने का मार्ग बता रहे हैं। आत्मोत्थान का दर्शन करवा रहे हैं। आकाश का सूर्य तो सघन बादलों से बाधित हो सकता है लेकिन यह धरती का सूर्य तेज सर्दी हो या भीषण गर्मी, बारिश हो या आंधी, निरन्तर गतिमान रहता है।
भगवान महावीर के प्रतिनिधि, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के महासूर्य, शांतिदूत, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी जनोद्वार करते हुए दो आचार्यों की चातुर्मास स्थली, सिवाणची मालाणी के प्रमुख क्षेत्र बालोतरा में आज मंगल प्रवेश करेंगे। अपनी धवल सेना के साथ महातपस्वी अपने चार दिवसीय बालोतरा प्रवास में वर्धमान महोत्सव का आयोजन करेंगे। वर्धमान के अनुयायियों को स्वयं वर्धमान बनने का पथदर्शन करेंगे।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री धनराज ओस्तवाल ने बताया कि इस महासूर्य के स्वागत में जैन ही नहीं अपितु पुरा जैनेत्तर समाज उत्सुक हैं। नगरपरिषद् सभापति सुमित्रा वैदमुथा जैन के नेतृत्व में पुरा प्रशासन जैनाचार्य के अभिनन्दन में कर्मठता से लगा हुआ है।
आचार्य प्रवर जसोल से विहार कर अम्बे वैली, प्रस्तावित तेरापंथ नगर होते हुए पधारेंगे।
स्वागत रैली और रुट इस प्रकार रहेगा -
1️⃣ खुली जीप
2️⃣ मोबाइल माईक
3️⃣ स्कूल के बच्चे
4️⃣ ज्ञानशाला के बच्चे
5️⃣ तेरापंथ कन्या मंडल
6️⃣ तेरापंथ महिला मंडल
7️⃣ मोबाइल माईक
8️⃣ तेरापंथ किशोर मंडल
9️⃣ तेरापंथ युवक परिषद
🔟 जैन ध्वज
1️⃣1️⃣ परम पावन पूज्य आचार्य प्रवर एवं मुनिवृन्द
1️⃣2️⃣ तेरापंथ सभा
1️⃣3️⃣ अन्य गणमान्यजन
विशेष ध्यातव्य ~
1️⃣ रैली का समय - लगभग सुबह 10 बजे
2️⃣ रैली की गणवेश - सभी संस्थागत गणवेश
3️⃣ रैली का मार्ग - CETP से प्रारंभ होकर खेड़ रोड, कन्या सर्किल, जैसमल भीमराज स्कूल, द्वितीय अंडरब्रिज, हनुमन्त भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग होते हुए न्यू तेरापंथ भवन पर सम्पन्न होगी।
@ स्वरूप चन्द दाँती
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment