प्रगति परिवार का शपथ ग्रहण समारोह
चेन्नई 08.01.2023 रविवार ; चेन्नई के एक होटल मे प्रगति परिवार के नवमनोनीत पदाधिकारियो का 19वॉ शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग पंजाबी संस्कृति की शैली पर आयोजित किया गया। नवकार महामंत्र के मंगलाचरण से समारोह की शुरुआत हुई। निवर्तमान अध्यक्ष श्री अनिल बोहरा ने स्वागत भाषण दिया। संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश आबड़ और अनिल बोहरा ने वर्ष 2023 के लिए अध्यक्ष पद पर श्री प्रसन्न झामङ को बैच लगाकर पदासीन किया। सलाहकार समिति के श्री कैलास सिंघवी, श्री जम्बुकुमार नाबरिया, श्री विकास रांका, श्री बसंत रुणीवाल का स्वागत किया गया।
श्री प्रसन्न झामङ ने उपाध्यक्ष पद पर श्री संजय लोढा और श्री अजीत बोहरा, मंत्री श्री आनंद चोपङा, सहमंत्री श्री रमेश श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष श्री आनंद सोमावत को बैच लगाकर पदभार ग्रहण कराया।
विभिन्न समितियो के लिए श्रीमती सपना पीपाङा, श्री सुनील परमार, श्री राजेश मरलेचा, एडवोकेट श्री महावीर बोहरा, श्री श्रेणिक बाफणा, श्री दीपक ईसरानी, श्री पंकज समदङिया, श्री जितेन्द्र चोपङा, श्री रवि बोथरा, श्रीमति पूनम खीवसरा, श्रीमति सपना गोठी के नामों की घोषणा की गई। श्री सुरेंद्र गादिया, श्री दिलीप मूथा, श्री गौतम दुगड़ का सहयोग रहा। श्री सुरेश आबड़ ने सभी पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पंजाबी नृत्य और गाने के साथ समारोह का संचालन भावना जैन ने किया।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment