जैन संस्कार विधि द्वारा विवाह संस्कार

 चेन्नई 26.01.2023 ; बंसत पचंमी के शुभ अवसर, मंगलवेला पर नागौर निवासी चेन्नई प्रवासी चि. विमलेश डागा सुपुत्र श्री प्रसन्नचन्दजी डागा का शुभ विवाह सौभाग्यवती सपनाकुमारी सुपुत्री श्री सन्तोषचन्दजी पोकरणा के साथ चेन्नई के कैलाश पर्वत होटल में जैन संस्कार विधि परिसम्पन्न हुआ।


 सामुहिक नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ इस पाणिग्रहण संस्कार में जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री माँगीलाल पितलिया, श्री हनुमान सुखलेचा, श्री रोशन बोथरा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि करवाई। वरमाला, हथलेवा, गठजोड़ा, फेरों, सिन्दूर की रश्मों के साथ नवदम्पति ने यथा योग्य जीवन पर्यंत के लिए आध्यात्मिक संकल्प स्वीकार किया। उपस्थित सभी जनों ने सरल, सात्विक, जैन मंत्रोच्चार के साथ संचालित इस विधि की सराहना की।  1.30 घंटे से ज्यादा चले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह के अन्न जल की व्यवस्था नहीं की। सभी ने उत्साह के साथ संभागी बनने के साथ हर बातों को ध्यान से सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की। सभी सम्भागीयों ने भी एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लिये।


डॉ श्री दीपक सुराणा ने डागा एवं पोकरणा परिवार की ओर से जैन संस्कारकों द्वारा सुन्दर ढ़ग से, व्यवस्थित तरीके से, सरलता से हर मंत्रोच्चार इत्यादि का भावार्थ के साथ समझाने की सराहना की ओर साधुवाद दिया। इस पाणिग्रहण संस्कार की समायोजना में श्री गौतमचन्द समदडिया का योगदान रहा। वृहद मंगलपाठ के बाद जैन संस्कारकों द्वारा नवदम्पति को आशीर्वचन के साथ मंगलभावना पत्रक प्रदान किया।
https://www.instagram.com/reel/CoCwI6NJm3q/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647