आचार्य श्री महाश्रमणजी एक दिन पुर्व, आज ही पधारेंगे फलसूण्ड

★ मुख्य मुनिश्री महावीरकुमारजी का है संसार पक्षीय गांव

  मानसर (बाड़मेर) 17.01.2023 ; तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ सिवाणची मालाणी क्षेत्र में यात्रायित है। 

 तेरापंथ का महाकुंभ मर्यादा महोत्सव का त्रिदिवसीय कार्यक्रम आगामी 26 से 28 जनवरी 2023 को बायतु में घोषित है।

 मंगलवार को प्रातः गुरुदेव जांखड़ा से लगभग 12.50 किलोमीटर का विहार कर मानसर पधारे। वहां पर फलसूण्ड वासीयों की अर्ज पर महर करवातें हुए घोषणा की कि दोपहर ठीक 2.50 बजे पुनः करीब 5 किलोमीटर का विहार कर मुख्यमुनिश्री महावीरकुमारजी के संसार पक्षीय गांव फलसूण्ड गाँव मे रात्री प्रवास करने की घोषणा करवाई तथा वहाँ से कल बुधवार दिनांक 18.01.23 प्रातः 9 बजे के आसपास विहार करके नवनिर्मित तेरापंथ सभा भवन मे पधारने की घोषणा करवाई।

 सोमवार को भी जिला प्रमुख महेंद्रजी चौधरी ने गुरुदेव के दर्शन सेवा कर निवेदन करते हुए फलसूँड को एक दिन ज़्यादा प्रवास हो व गुरुदेव उनके निवास स्थान पर भी विराजे का निवेदन किया था। 


 ज्ञातव्य है कि आचार्य प्रवर द्वारा मुख्यमुनि पद के सृजन के पश्चात प्रथम बार आचार्य श्री, मुख्य मुनिश्री सहित फलसूण्ड पधार रहे हैं। 


आज रात्री प्रवास - श्रीमान सवाईचंदजी कोचर के निवास स्थान पर रहेगा।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647