श्री जैन महासंघ, चेन्नई तमिलनाडु द्वारा आयोजित हो रही है महारैली

★ हजारों-हजारों श्रद्धालु हो रहे है सहभागी

◆ केन्द्र और राज्य सरकारों से जैन समाज की 13 सूत्रीय माँगें


 ♂ हमारा अधिकार : हमारी मांगें ♂

1. रोहिशाला में प्राचीन 3 गाउकी पवित्र यात्रा मार्ग में प्राचीन चरण पादुका को खंडित करनेवाले और करानेवाले दोषियों के खिलाफ जांच और सरख्त कार्रवाई

2. सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से सोशियल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करनेवाले और गाँव के लोगों में शरणानंद बापू को अपना हथियार बनाकर दुष्प्रचार करनेवाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई


3. गिरिराज पर गैरकानूनी विध्वंस करने वालों के खिलाफ साक्ष्य सहित की गई साल 2017 की शिकायत पर सख्त से सख्त कार्यवाही 


4. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत किये हुए जैनों के पूर्ण स्वामित्व वाले श्री शत्रुंजय गिरिराज के ऊपरी किले की लगभग 2 एकड़ जमीन पर जबरन अन्य ध्वजाएँ लहराकर कब्ज़ा करने वाले और गिरिराज के तख्तों को हटाकर जैन धर्म के सभी स्थानों को जैनों के पास से छीन लेने के इरादे की सार्वजनिक रूप से घोषणा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही 


5. सूरजकुंड क्षेत्र में अवैध रूप से सामान रखने वालों और कैमरों से अपने अवैध कामों को छिपाने हेतु सी.सी.टी.वी. के लिए लगाए हुए खंभे जबरन उखाड़कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही...

6. श्री मनाभाई राठौड़ द्वारा अवैध रूप से निर्मित मकानों, ढांचों, दबावों आदि के संबंध में न्यायालय के निर्णयों को सख्ती से लागू कर दबावों को दूर करो 


7. वर्ष 2017 में सरकार श्री के समक्ष प्रस्तुत निवेदन के अनुसार श्री शत्रुंजय महातीर्थ को पूरी तरह से नापे

8. पैदल यात्री और पूज्य साधु-साध्वीजी भगवंतों की सुरक्षा के लिए तलेटी मार्ग एवं फूटपाथ पर लॉरी गल्ला के अवैध दबाव को दूर करें और विक्रेताओं को अन्य वैकल्पिक व्यवस्था देकर क्षेत्र को विक्रेता मुक्त घोषित करे। 


9. पालीताना तलेटी में जम्बूद्वीप के पीछे निवास स्थान में पनप रहे शराब के ठेकों और उसके बिक्री केंद्र - जो अपराध को बढ़ाकर धर्मस्थल की पवित्रता को खंडित करते हैं, ऐसे असामाजिक अड्डों को हमेशा के लिए बंद करवाए।

10. गिरिराज के ऊपर बाबू के देरासर के निकास द्वार के पास डोली असोसिएशन के अध्यक्ष बने हुए मनाभाई राठोड द्वारा अवैध रूप से सामान बिछाकर, पैदल श्रद्धालुओं को परेशान करने और पू. गुरु भगवंतो एवं तीर्थयात्रियों को धमकी देकर आपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही 


11. डोली असोसिएशन के आज तक के हिसाब की ऑडिट कर, डोली असोसिएशन के अध्यक्ष बने हुए मनाभाई इस असोसिएशन का काम डोली कर्मचारियों के लिए या खुद के निजी स्वार्थ के लिए करते है, इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करें।


12. म्युनिसिपालिटी किसी भी कारणवश पालीताना की धर्मशालाओं में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं करने के कारण अवसरों पर टेंकरों का स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी, चोमासा (वर्षा ऋतु) में आराधना के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों में बीमारिया फैलाता है। इसलिए धर्मशालाओं में आवश्यकतानुसार म्युनिसिपालिटी के स्वच्छ जल की आपूर्ति की स्थाई व्यवस्था की जाए 


13. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF) की सिक्योरिटी, जैसे भारत के अन्य महत्त्वपूर्ण मंदिरों आदि में नियुक्त है, वैसे ही जहां लाखों जैन यात्रा करते हैं, ऐसे पवित्र गिरिराज और गढ़ की सुरक्षा के लिए नियुक्त करवाए।

#SAVE GIRIRAJ 

#SAVE JAIN TRIRTH

#अभी नहीं तो कभी ? 

#NO WAIT - ONLY ACTION


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647