सकारात्मक चिन्तन से पा सकते तनाव, भय, चिंता से मुक्ति : मुनि मोहजीतकुमार
तेममं द्वारा "THE POWER OF AFFIRMARIONS" शिल्पशाला का आयोजन
अहमदाबाद 16.12.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा "THE POWER OF AFFIRMARIONS" (सकारात्मकता की शक्ति) शिल्पशाला का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री मोहजीतकुमारजी, मुनिश्री कुलदीपकुमारजी व मुनिश्री डॉ.पुलकितकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मंगलाचरण तेममं की बहिनों ने किया। कन्यामंडल की कन्याओं द्वारा "मन को शान्त बनाए हम.." सुमधुर गीतिका का संगान किया गया। तेममं अध्यक्षा चांददेवी छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय वक्तव्य दिया।
मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने प्रासंगिक उदबोधन देते हुए बताया कि जैन दर्शन मे अनेक जगहों पर उल्लेख मिलता है कि ज्ञान का अर्थ जानने, समझने, सकारात्मक चिन्तन आदि से हम नकारात्मकता, तनाव, भय, चिंता से निजात पा सकते हैं।
मुनिश्री कुलदीपकुमारजी ने कहा कि हर एक को नकारात्मकता से दुर रहकर हमेशा विचारों, चिन्तन में सकारात्मकता रखें, जिससे हमारा दिमाग स्वस्थ रहेगा और बुरे से बुरे समय में सफलता प्राप्त कर सकते है एवं हमारी आत्मा को प्रेरित कर सकते है।
मुनिश्री डॉ. पुलकितकुमारजी ने अपने वक्तव्य में परिग्रह की बात बताते हुए कहा कि अनावश्यक विचारों के परिग्रह से हमें बचना होगा। सकारात्मक विचार कैसे हमारे भीतर कैसे आएं, उसके लिए प्रयोग बतायें। कैसे श्वासोच्छवास के साथ चिन्तनधारा को अवचेतन मन तक पहुचावें व अनावश्यक विचारों, चिन्तन के परमाणुओं को उच्छवास के साथ बाहर निकालना होगा, जिससे सकारात्मक जीवन की शुरुआत के साथ कलात्मक रुप से जीवन जी सकेंगे।
मुनिश्री मुकुलकुमारजी ने प्रेरक उदबोधन देते हुए बताया कि प्रत्येक प्राणी अपनी इन्द्रियों के द्वारा विकास करता है। लेकिन एकमात्र मनुष्य ही अपनी मेघावी मस्तिष्क से ज्ञानचेतना का विकास के साथ नए आविष्कार कर पराकाष्ठा को छु लेता है। विचारों की दृढता व दृढ़ निश्चय के लिए सबसे पहले Positive रहना होगा, नकारात्मकता से दूर व दुसरा
Present में जीवन जीना होगा। भुत, भविष्य से दुर रहकर वर्तमान मे रहना होगा एवं Personal व्यक्तिगत जीवन पर याने आप पर भरोसा करना होगा। सकारात्मक चिन्तन से विचारों को नियंत्रित होगा व व्यक्ति का जीवन आदर्श व प्रेरणादायक जीवन बन सकेगा।
कलात्मक जीवन की शिल्पशाला मे केशरिया परिधान में महिलाएं, गणवेश में कन्यामंडल की कन्याऐं कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। इसके साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्यजन, श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।
आभार ज्ञापन तेममं कोषाध्यक्ष संगीता बाठिया ने किया। कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन तेममं मंत्री श्रीमती अनिता कोठारी ने किया।
समाचार साभार : काँतीलाल चोरडिया
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment