जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ 



 राजाजीनगर, बंगलूरू : 09.12.2022 गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी का सपना घर-घर जागे जैन संस्कार विधि, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा श्री रमेश टेबा, प्रकाशनगर के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपन्न करवाया गया। 

 जैन संस्कार विधि का शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। संस्कारक श्री रनीत कोठारी एवं अरविंद दुग्गड़ ने विभिन्न मंगल मंत्रोचार के द्वारा विधि को संपन्न करवाते हुए नमस्कार महामंत्र का जप करवाया। तेयुप राजाजीनगर द्वारा टेबा परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया।

 तेयुप की ओर से अध्यक्ष श्री अरविंद गन्ना ने टेबा परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंगलकामना संप्रेषित की। श्री महेंद्र टेबा ने टेबा परिवार की ओर से परिषद् परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद् से परामर्शक प्रवीण नाहर, कमलेश चोरड़िया, कमलेश गन्ना, सुनील मेहता, जैन संस्कार विधि संयोजक सुनील सिंघवी की उपस्थिति रही।

 समाचार साभार : हरीश पोरवाल