राजस्थानी मित्र मंडल द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 के खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन

★ टूर्नामेंट में 16 टीमें बनेगी सहभागी

 बंगलुरू 12.12.2022 : राजस्थानी मित्र मंडल, बंगलुरू द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 के खिलाड़ियों के ऑक्शन प्रक्रिया का गांधीनगर स्थित सुख सागर होटल में सोमवार शाम को 5.00 आगाज हुआ। 16 टीम के कप्तानों एवं टीम ओनर्स ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों का ऑक्शन द्वारा चयन किया।

   कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। मंगलाचरण मंडल के कोषाध्यक्ष प्रकाश गांधी द्वारा हुआ। मित्र मंडल के अध्यक्ष नेमीचंद दलाल ने मुख्य प्रायोजक भेरू गारमेंट्स, सभी टीम प्रायोजक, कप्तान, रीटेन खिलाड़ी, पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रायोजकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थानी मित्र मंडल नई सोच और नए उत्साह से सभी कार्य करते आ रहा है। किसी भी संस्था के लिए 28 वर्ष पूर्ण करना, एक गर्व की बात है। सभी के सहयोग से ही हम आज इस मुक़ाम तक पहुँचे है। सभी टीमें और खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए इस खेल में रोमांच बनाए रखे। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाए प्रदान की। 

 आपस में प्रेम व स्नेह का वातावरण बनाए रखे, इसी भावना से मंडल के मंत्री राजेश चावत ने राजस्थानी मित्र मंडल की 28 साल की सफल यात्रा की झलकियों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान कार्यकाल के पिछले नौ महीनो में सम्पन्न पाँच कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी सबके समक्ष रखी। 

  टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक परिवार की ओर से सुरेश मेहता एवं विशाल पितलिया ने भैरु गारमेंट की तरफ से ऑक्शन एवं सभी टीमों के टी- शर्ट का अनावरण किया। जिसमें 16 टीमों के टी-शर्ट का चयन एवं सभी को वॉलीबॉल प्रदान किया गया। 


 कार्यक्रम के दूसरे चरण में ऑक्शन की प्रक्रिया प्रारंभ खेल चेयरमैन सुरेश मांडोत ने खेल के नियमों के माध्यम से की, जिसका सहयोग मनीष देरासरिया, लाभेश कांसवा ने निभाया। ऑक्शन के नियमो की पूर्ण जानकारी देते हुए गौरव दलाल ने ऑक्शन प्रक्रिया प्रारम्भ की। मनीष मांडोत, राहुल पोरवाड़ और मयंक सहलोत ने सहयोग प्रदान किया। 

इस अवसर पर RMM के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, अशोक पितलिया, कैलाश गांधी, तेजप्रकाश गांधी व सलाहकार प्रेम चावत ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। उपाध्यक्ष महेंद्र टेबा, सहमंत्री कैलाश बोहरा, तेजमल मांडोत, सह कोषाध्यक्ष महावीर नंदावत एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश दक, पारस मेहता, गौतम मुणोत, रमेश मेहता, अशोक मारू, चेतन मारू, तरुण दक, सुनील लोढ़ा, सुनील सामरा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे। कुंदनमल गन्ना एवं दिलीप चावत ने पूर्व प्रायोजक के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की। आभार ज्ञापन सह कोषाध्यक्ष महावीर बाबेल ने किया।

 समाचार साभार : राजेश चावत

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647