टीपीएफ द्वारा ई कॉमर्स एवं लीगल सेमिनार का आयोजन
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रही उपस्थित
बालोतरा 04.12.2022 ; तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अंतर्गत सिवांची मालाणी शाखा द्वारा न्यू तेरापंथ भवन, बालोतरा में ई-कॉमर्स एवं लीगल सेमिनार (वसीयतनामा) का आयोजन मुनिश्री सुमतिकुमारजी, मुनिश्री रजनीशकुमारजी एवं अन्य साधु संतों के सानिध्य में किया गया।
ई-कॉमर्स सेमिनार में बैंगलोर के विख्यात प्रवक्ता श्री हिम्मत मंडोत द्वारा श्रोताओं को ऑनलाइन बिज़नेस एवं स्टार्टअप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों के व्यापार में वृद्धि एवं उससे जुड़े पहलुओं के बारे में बताया एवं शंका का समाधान किया गया।
दूसरे सत्र में मुम्बई से सीनियर अधिवक्ता श्री राज सिंघवी द्वारा वसीयतनामा, उसकी आवश्यकता, लाभ आदि पहलुओं पर चर्चा की। आपने वसीयत बनाने की प्रक्रिया को सरलता से समझाते हुए लोगों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।
मुनि श्री सुमतिकुमारजी ने विशेष प्रेरणा देते हुए तेरापंथ के प्रोफेशनल्स को समाज की उन्नति के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।
टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री रजनिशकुमारजी ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय (मेडिकल बस) का संचालन, शिक्षा सहयोग योजना (स्कॉलरशिप), बजट सेमिनार, TPF परामर्श योजना, मेडिकल कैम्प, कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई।
कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ राष्ट्रीय टीम के अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, ट्रस्टी बी.एन. जैन, महामंत्री विमल शाह, कोषाध्यक्ष छवि बेंगानी, निवर्तमान अध्यक्ष नवीन पारख, अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, मंत्री महेंद्र वैद, अणुव्रत राज्य प्रभारी सीए ओम बांठिया, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, सिवांची मालाणी टीम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
टीपीएफ मंत्री पवन बांठिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। आभार भाषण टीपीएफ सेंट्रल जोन सहमंत्री विशाल पटवारी ने दिया। टीपीएफ अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रम का नियोजन किया। मंच संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर मनोज चौपड़ा ने किया।
जुड़े न्यूज शुभ के व्हाट्सएप ग्रुप में
https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
टेलिग्राफ ग्रुप में
https://t.me/+NJJTrlZZgZw0YTBl
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment