अणुव्रत समिति, जसोल द्वारा

★ बालोदय विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय, जसोल में आयोजित कार्यक्रम

◆ विद्यार्थीयों को दी गई पोशाक


जसोल 21 दिसम्बर 2022 ; बालोदय विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय, जसोल (बाड़मेर) मे अणुव्रत समिति, जसोल के तत्वावधान मे बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

 अणुव्रत समिति प्रभारी भुपतराज कोठारी ने अणुव्रत के महत्व की जानकारी दी। अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने अपने भावो की प्रस्तुति देते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है, उसका सम्मान नही होता है, उसे पागल की तरह रखा जाता है। आज हमारे देश को नशा मुक्ति की आवश्यकता है। आज ज्यादातर लोग गरीब होने का कारण नशा ही है, नशा नाश का द्वार है। नशे से जीवन की बर्बादी होती है, इसलिए जीवन मे कभी भी नशा नहीं करना है। जीवन को अच्छा बनाना है।

 स्कूल के संचालक महोदय पदमसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त करते कहा की जीवन मे कभी नशा नही करना है। जीवन को अणुव्रत के माध्यम से सुन्दर बनाया जा सकता है। छोटे छोटे नियम को जीवन में अपनाएं। अणुव्रत समिति के सदस्यो ने संचालक महोदय  पदमसिंह राठौड़, प्रधानाध्यापक राजेन्द्रसिंह राठौड़ को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया। स्कूल अध्यापकगण, अध्यापिकाओ एवम विद्यार्थियों को अणुव्रत आचार सहिंता संकल्प पत्र भरवाए गए। इस मौके पर लगभग 450 विद्यार्थी उपस्थित थे।


स्कूल के विद्यार्थीयो को भामाशाह परिवार दिलीपकुमार अमितकुमार रोहितकुमार बागरेचा, जसोल- करनूल ने अणुव्रत समिति जसोल की प्रेरणा के द्वारा ड्रेस वितरण की गई। अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष भीकचंद छाजेड़, सोहनलाल बघेल, मोइनुद्दीन, रामेश्वरलाल बोस, खेताराम प्रजापत, मीनाक्षी प्रजापत, शारदा राजपुरोहित, निर्मला प्रजापत, अफरोज, लक्ष्मी निबार्क, दिव्या जांगिड़ आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।

 समाचार साभार : पारसमल गोलेच्छा


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647