भारतीय जनता ने सभी पार्टियों को रखा खुश
★ गुजरात विधानसभा में बीजेपी, तो
◆ हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की बनेंगी सरकार, वही
■ दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की
पिछले दिनों गुजरात एवं हिमाचल विधानसभा के चुनाव हुए। जिनके परिणाम आज घोषित हुए। भारतीय जनता ने अपने मतदान का उपयोग कर सभी पार्टियों को खुश कर सभी के सामने प्रश्न भी रख दिया कि जनता सर्वोपरि है और वह चाहती है कि राजनैतिज्ञ अपने वादों के अनुसार कार्य करें, जनता की सामान्य सामाजिक सुविधाओं का ध्यान रखें।
आज घोषित गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में बीजेपी को 156 सीट मिली और वह चौथी बार सत्ता में काविज होगी। वहां पर कांग्रेस 17 सीटों पर ही सिमट गई। नई पार्टी आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें और 4 निर्दलीय प्रत्याशी विजेता घोषित हुए।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में कांग्रेस 40 सीटें लाकर सरकार बनायेगी। बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट गई और अब विपक्ष में बैठेंगी। 3 सीटें निर्दलीयों ने जीती। वहां आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव जो बुधवार को घोषित हुए थे, वहां बीजेपी को पछाड़ कर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया।
उपचुनाव
1. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव ने विजय हासिल की।
युपी की विधानसभा सीट
2. रामपुर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना
3. खतौली विधानसभा सीट पर आरएलजडी के मदन भैया
4. बिहार के कुढ़नी में भी बीजेपी केदार गुप्ता
5. राजस्थान के सरदारशहर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा
6. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सावित्री मांडवी
7. ओडिशा के पदमपुर सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्शा सिंह भारीहा विजयी घोषित हुए।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment