तेरापंथ आध्यप्रवर्तक के अभिनिष्क्रमण स्थल पर पधारें तेरापंथ सरताज
अमूल्य मनुष्य जन्म का करें सदुपयोग
बगड़ी 04.12.2022 : ताल छापर से चातुर्मास परिसम्पन कर ग्रामों-नगरों का विचरण करते हुए तेरापंथ के ग्यारहवें अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी, तेरापंथ के आध्यप्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की अभिनिष्क्रमण भूमि बगड़ी पधारे।
सुधरी ग्राम वासियों ने श्रद्धा अर्पित करते हुए आराध्य का भावभीना स्वागत अभिनन्दन कर अभ्यर्थना की।
शांतिदूत अभिनिष्क्रमण कर प्रथम रात्रि प्रवास स्थल जैतसिंह की छतरी स्थल पर पहुंच भावपूर्वक आध्यप्रवर्तक का स्मरण किया।
श्रद्धालुओं को प्रवचन स्थल पर प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि बगड़ी त्याग की चेतना से जुड़ी भूमि है। हमें जो यह अमूल्य मनुष्य जीवन मिला है। उसका सम्यक उपयोग करना चाहिए। त्याग, तपस्या, संयम, वैराग्य से भावित हो सिद्धत्व की ओर गतिशील होना चाहिए।
जुड़े न्यूज शुभ के व्हाट्सएप ग्रुप में
https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
टेलिग्राफ ग्रुप में
https://t.me/+NJJTrlZZgZw0YTBl
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment