सूदूर प्रांत नागालैंड में जैन संस्कार विधि द्वारा तप संपूर्ति अनुष्ठान : - तेरापंथ सभा, डीमापुर


 डीमापुर (नागालैंड) : भारत देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र स्थित सूदूर प्रांत नागालैंड के डीमापुर में अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में जैन संस्कार विधि द्वारा 28.08.2025 गुरूवार को तप संपूर्ति अनुष्ठान कार्यक्रम समायोजित हुआ।

 सरदारशहर निवासी डीमापुर प्रवासी स्व. श्री सम्पतकुमारजी- श्रीमति संतोषदेवी की पुत्रवधू श्रीमति शीतल धर्मपत्नी श्री विनीत वैद के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया।

  जैन संस्कारक व उपासक श्री स्वरूप चन्द दाँती (चेन्नई), उपासक श्री सौभागमल सांड (कडलूर) के सामुहिक नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने तपसण बहिन एवं परिजनों को तिलक लगाया। प्रभु पार्श्वदेव चरणों में, जय महावीर भगवान गीतों से स्तुति, उवसग्गहर स्तोत्र इत्यादी मंगल मंत्रोच्चार के साथ तप संपूर्ति अनुष्ठान करवाया।


 ज्ञात्वय है कि वैद परिवार श्रद्धासिक्त परिवार है। इस परिवार से मुनिश्री विनयकुमारजी, मुनिश्री अभयकुमारजी अभी धर्मसंघ में साधनारत है। छोटा-सा बालक ऋत्विक भी अपनी माँ की तपस्या में सहयोगी बना।

  उपासको की प्रेरणा से तपसण बहन शीतल, श्री विनीत वैद इत्यादी ने गुरु धारणा भी स्वीकार की। उपस्थित जनों ने भी यथायोग्य त्याग प्रत्याख्यान स्वीकार किये।


  इस अवसर पर वैद परिजन, तपसण बहिन के पीयरजन के साथ डीमापुर समाज के गणमान्य व्यक्तित्वों ने उपस्थित होकर तपस्वी के तप की सुख साता पूछते हुए तपस्या की अनुमोदना एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। 

 उपासकों ने आध्यात्मिक जीवन विकास की शुभेच्छा सम्प्रेषित कर वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सानन्द परिसंपन्न हुआ।

      ऊँ अर्हम्