भव्य भिक्षु भजनोत्सव एवं तपोभिनंदन समारोह समायोजित
¤ गायिका अभिलाषा बांठिया ने भक्ति भजनो से बांधा समा
गुड़ियातम, तमिलनाडू 30.08.2025 : महामना आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर तेरापंथ सभा गुड़ियातम द्वारा शुक्रवार शाम को भव्य भजन संध्या “अभिवंदना आराध्य की” का आयोजन मुनि श्री रश्मिकुमारजी एवं मुनि श्री प्रियांशुकुमारजी के पावन सान्निध्य में समायोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसके पश्चात
प्रसिद्ध भजन गायिका अभिलाषा बांठिया
ने अपने मधुर स्वरों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके भजनों में गुरु भक्ति, आस्था और समर्पण की गहरी छाप झलकी।
मुनि श्री रश्मिकुमारजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आचार्य भिक्षु की परम्परा त्याग, साधना और सेवा का जीता-जागता संदेश है।
मुनि श्री प्रियांशुकुमारजी ने भजन संध्या के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संगीत और भक्ति का संगम आत्मा को निर्मल करता है और समाज में सद्भावना का संचार करता है।
इस अवसर पर गुडियात्तम के साथ चेन्नई, वेल्लोर, वानियामबाड़ी, मादनुर, के. वी. कुप्पम, सेलम, तिंदीवनम, सोलिंगर, बालचेट्ठी , बैंगलोर, मैसूर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दूसरे दिन 31.08.2025 रविवार प्रातःकाल प्रवचन में मुनिद्वय के सान्निध्य में
* श्रीमती ममता वेदमुथा
का मासखमण तप अभिनंदन समारोह
* श्रीमती भंवरीबाई गिरिया
दो मासिक एक दिन उपवास- एक दिन बीयासना तप
* श्रीमति रेखा गिरिया A
* श्रीमती ललिता गिरिया
* श्रीमती पदमाबाई सिंघी
* श्रीमती आरती गिरिया
के दो मासिक एकासन मासखमण तप व
* श्रीमती सरिता गिरिया
* श्रीमती लता सकलेचा
* श्रीमती रीना धारीवाल
* श्रीमती अनीता आच्छा
* दर्शनकुमार गिरिया
का एक मासिक एकासन मासखमण तप का अभिनंदन किया गया।
Post a Comment
Post a Comment