ब्रेकिंग न्यूज
ट्रैक्टर व ट्रेलर में टक्कर
★ ट्रेलर में लगी भयंकर आग,
◆ एक घंटे तक जाम रहा बालोतरा-पचपदरा मेगा हाइवे
बालोतरा 11.12.2022 ; रविवार शाम को बालोतरा-पचपदरा बाइपास मार्ग पर एक ट्रैक्टर व ट्रेलर आपस में टकरा गए। टकराव इतनी तेज थी कि ट्रेलर पलट गया और उसमें भयंकर आग लग गई। वहीं ट्रैक्टर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कूदकर बचाई दोनों चालक ने जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 5:30 बजे बालोतरा पचपदरा मेगा हाइवे बाइपास पर सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ने टाइल्स से भरे एक ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पहले ट्रक में आग लगी, जिससे दोनों वाहनों में काफी नुकसान हुआ है। टक्कर लगते और दुर्घटना को देखते हुए दोनों ड्राइवर बाहर निकल गए, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। उधर जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हाइवे हुआ जाम
टक्कर से आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गए। वहीं दमकल को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड प्रभारी छोगसिंह चौहान ने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड भेजी और आग पर काबू पाया गया। हादसा होने से पचपदरा-बालोतरा हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते तकरीबन 1 घंटे तक पूरा हाइवे जाम रहा और सैकड़ों वाहनों को परेशानी उठानी पड़ी।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment