18 रुपये में साईकिल
★ दादा के जमाने का बिल देख चौंक जाएंगे
◆ अब कितनी है कीमत?
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 37 साल पुराना रेस्टोरेंट का बिल वायरल हुआ था, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी के दाम देख कर लोगों के दाँत खट्टे हो गए थे।
अभी एक और बिल फैसबुक के माध्यम से वायरल हो रहा है। संजय खरे नामक फेसबुक यूजर ने बिल शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि ये उनके दादा की खरीदी हुई साइकिल का बिल है। उन्होंने इस बिल की फ़ोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'कभी साइकिल मेरे दादा जी का सपना रही होगी। साइकिल के पहिए की तरह वक़्त का पहिया कितना घूम चुका है!'
हम जब भी हम दादा या नाना से बात करते हैं, तो पता चलता है कि पहले सोना 10 रुपये में 10 ग्राम मिलता था। दूध .50 पैसे लीटर, घी 1 रु. किलो, खाने पीने वाली चीज़ें 1 या 2 पैसों में मिलती थी। दादा या नाना बताते है कि हम चार दोस्त मिल 5 रूपये में अच्छे से पार्टी कर लेते, वगैरा-वगैरा। समय के साथ-साथ महंगाई भी बढ़ती गई। आज चीजों की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। आज सोना 52 हज़ार रुपये प्रति दस ग्राम मिलता है। दूध 60 रुपये लीटर इत्यादि। अभी बाजार जाते है और 1000 रुपये पाकेट में होते है, कहा पर खर्च होते है, समझ नहीं आता।
खैर, ये समय की बात है। अभी संजय खरे नामक फेसबुक यूजर ने एक 88 वर्ष पुराना कोलकाता का बिल डाला है और वह वायरल हो रहा है, कि उस समय साइकिल 18 रुपये में मिल रही थी। उन्होंने दावा किया है कि ये उनके दादा की खरीदी हुई साइकिल का बिल है।
इस फोटो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
उस समय साइकिल की कीमत बस इतनी ही थी।
आमदनी भी कम ही होगी।
एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा है - इतनी सस्ती साइकिल भी हुआ करती थी कभी।
वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में अब देश कितना बदल गया है। अभी के समय में तो 18 रुपये की एक सीट भी नहीं आती है, साइकिल तो बहुत ही दूर की बात है।
जुड़े न्यूज शुभ के व्हाट्सएप ग्रुप में
https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
टेलिग्राफ ग्रुप में
https://t.me/+NJJTrlZZgZw0YTBl
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment