तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह


  प्रसन्न बोथरा अध्यक्ष और सुधीर आंचलिया बने मंत्री

माधावरम्, चेन्नई 06.11.2022 ; तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई के नए अध्यक्ष एवं कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन स्कूल, माधावरम् में मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया।
  नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण पश्चात डॉ कमलेश नाहर ने स्वागत स्वर में टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्री राकेश खटेड एवं उनकी टीम को सफल कार्यकाल की समाप्ति पर बधाई दी। चेन्नई ब्रांच के आगामी 2022-2023 वर्ष के लिए आठवें अध्यक्ष के रूप में श्री प्रसन्न बोथरा के नाम की घोषणा की।
नवमनोनीत अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय अभिव्यक्ति में आगामी कार्यकाल की रूपरेखा के बारे में बताया और अपनी टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है - उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला गोलेछा एवं डॉ सुनील आच्छा, मंत्री श्री सुधीर आंचलिया, कोषाध्यक्ष श्री अखिल कोचर, सहमंत्री श्री श्रेणिक गादिया एवं अक्षय मुनोत, संगठन मंत्री श्री दर्शन छल्लानी। साथ ही अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की।
डॉ. कमलेश नाहर ने सभी को मुनिश्री के सान्निध्य मे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने अपने प्रेरणा पाथेय में टीपीएफ को एक प्रबुद्ध वर्गीय संगठन बताया एवं धर्म संघ की प्रभावना और अपनी आत्मा के कल्याण के उद्देश्य के साथ सलक्ष्य खूब अच्छी गतिविधियों से टीपीएफ के नाम को रोशन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम मे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ  ट्रस्ट माधावरम् के पदाधिकारी, संघीय संस्थाओ के पदाधिकारी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंत्री श्री सुधीर आंचलिया ने दिया।

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647