शपथ ग्रहण व मेंबर्स कनेक्ट समारोह, टीपीएफ अहमदाबाद
अपने कार्यकौशल का धर्मसंघ की उन्नति में करे प्रयोग : मुनिश्री कुलदीपकुमार
अहमदाबाद 13.11.2022 ; तेरांपथ प्रोफेशनल फोरम के 15वें वार्षिक अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकजजी ओस्तवाल ने अहमदाबाद शाखा के आगामी सत्र 2022-2023 के कार्यकाल के लिए श्री राकेशजी गुगलिया को अध्यक्ष पद के लिए चयन किया।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अहमदाबाद के नव चयनित अध्यक्ष श्री राकेशजी गुगलिया एवं उनकी नवगठित पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों का शपथग्रहण एवं मेंबर्स कनेक्ट का कार्यक्रम तेरापंथ सभा भवन, अहमदाबाद के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मंगल शुरुआत आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीपकुमारजी के द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से की गई। वातावरण को ओर मंगलमय बनाने के लिए मंगलाचरण TPF फ़ेमिना द्वारा किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री दिनेशजी चोपड़ा ने गत दो वर्षो में टीपीएफ अहमदाबाद द्वारा संपादित कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी एवं कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया एवं आप ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आमंत्रित करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। शपथग्रहण करते ही अध्यक्ष श्री राकेश गुगलिया ने अपना प्रथम अध्यक्षीय व्यक्तव्य दिया और इस वर्ष टीम को 500 मेम्बरशीप का लक्ष्य दिया एवं पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा करते हुए सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई।
आज के कार्यक्रम में जीतो अहमदाबाद चैप्टर प्रेसिडेंट श्रीमान संजीव छाजेड़, नेशनल सेक्रेटेरी श्री विमल शाह, TPF ट्रस्टी श्रीमान रायचंद लुणिया, TPF ट्रस्टी श्रीमान बी.एम जैन, वेस्ट ज़ोन प्रेसिडेंट श्री धनपत मालू, सभा अध्यक्ष श्रीमान कांतिलाल चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष श्री अरविंद संकलेचा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती चाँददेवी छाजेड़, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष श्रीमान गौतम बाफ़ना एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री सुरेश बागरेचा, श्रीमान महेंद्र चोपड़ा, श्रीमान मुकेश गुगलिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने TPF के गत दो वर्ष के गतिविधियों व कार्यकाल की खुब सराहना व नई टीम को उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी।
मुनिश्री कुलदीपकुमारजी, मुनि श्री मुकुलकुमारजी ने मंगल उद्धबोधन प्रदान करते हुए कहा कि TPF सभी बुद्धि जीवीयों को एक मंच पर एकत्रित करने का मंच हैं व अपने कार्यकौशल का नियोजन कर स्वयं व धर्मसंघ को आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाए व नई टीम के प्रति मंगलकामना प्रेषित करते हुए नए कार्य करने की प्रेरणा दी।
शपथ ग्रहण समारोह के इस विशिष्ट कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों का विशेष श्रम रहा। शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का कुशल संचालन मिनी कोठारी ने किया व आभार ज्ञापन पूर्व मंत्री श्री अर्पित मेहता ने किया।
समाचार साभार : संभव ढ़ेलडिया
जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में
https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment