"खट्टा मीठा" पारिवारिक समस्याओं पर आधारित कार्यशाला
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला
अहमदाबाद 26.11.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का लोकप्रिय प्रकल्प व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत "खट्टा मीठा" पारिवारिक समस्याओं पर आधारित कार्यशाला तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा शाहीबाग, अहमदाबाद में आयोजित की गयी।
अभातेयुप व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी श्री दिनेशजी बुरड़ की विशेष उपस्थिति में प्रशिक्षक श्री अनिल दुगड़ एवं श्रीमती नमिता दुगड़ ने कार्यशाला में संभागियों को परिवार में सामंजस्य बनाये रखने के लिए अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया, जो सही मायनों में जीवन को नई दिशा देने वाला रहा।
कार्यशाला की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। तेयुप अहमदाबाद अध्यक्ष श्री अरविंद संकलेचा ने अध्यक्षीय स्वागत व्यक्तव्य देते हुए सभी विशेष उपस्थित महानुभावो एवं कार्यशाला संभागियों का अभिवादन किया। उपाध्यक्ष श्री प्रदीप बागरेचा ने प्रशिक्षको का संक्षिप्त में परिचय दिया। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी श्री दिनेशजी बुरड़ ने कार्यशाला विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
उपस्थित अभातेयुप सदस्य व तेयुप पदाधिकारीयों ने मिलकर प्रायोजक शा धनराजजी विजय दियान छाजेड़ परिवार का सम्मान मोमेंटो द्वारा किया व प्रशिक्षकों का सम्मान साहित्य द्वारा किया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन मंत्री श्री दिलीप भंसाली ने किया। कार्यशाला में कुल 30 सहजोड़े (60 संभागियों) ने भाग लिया। कार्यशाला को सफल बनाने में पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों का सराहनीय श्रम रहा। कार्यक्रम के अंत में सहमंत्री कुलदीप नवलखा ने आभार प्रकट किया।
समाचार साभार : दिलीप भंसाली
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में
Post a Comment
Post a Comment