आत्मीयभाव एवं प्रमोदभावना का प्रतीक है - मिलन समारोह

★ आध्यात्मिक मिलन को देखने उमड़ा जनसैलाब

◆ मुनि श्री रश्मिकुमारजी एवं साध्वीश्री डॉ गवेषणाश्रीजी का हुआ मिलन

मड्या 23.11.2022 ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री रश्मिकुमारजी ठाणा 2 एवं साध्वी श्री डॉ. गवेषणाश्रीजी आदि ठाणा 4 का मधुर मिलन मध्य रास्ते में मड्या के नजदीक सोमनहली गांव मे श्री एस एम कृष्णाजी के निवास स्थान पर हुआ। यह अद्भुत मिलन समारोह देखने जनसैलाब उमड़ा।
मुनि श्री रश्मिकुमारजी ने कहा हम सब सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें अध्यात्म के ओतप्रोत तेरापंथ धर्मसंघ मिला है। ऐसे सुव्यवस्थित संघ पर हमें नाज है, जिसकी गरिमा बेअंदाज है। वीतराग सम, निर्मोही आचार्य श्री महाश्रमणजी की अनुशासन व छत्रछाया में हम सब पल्लवित पुष्पित हो रहे हैं। साधु संतों के सान्निध्य से जीवन का कायाकल्प हो जाता है। प्रखर प्रवक्ता मुनि श्री धर्मचंदजी पीयूष के उदार वात्सल्य व स्नेहयुक्त आंचल रूपी छांव में सिंचित होने का मौका मिला। गुरुकृपा व मुनिप्रवर के आशीर्वाद से विजयनगर का चातुर्मास सफल हो पाया।
साध्वीश्री डॉ गवेषणाश्रीजी ने कहा आज दिल की कली-कली विकसित है, भीतर में अति प्रसन्नता है। हमारा सौभाग्य है, जैन धर्म और मर्यादा निपुण तेरापंथ धर्म जैसा अनुशासित संघ मिला एवं महाश्रमण जैसे गुरु मिले। सब मिलन में बड़ा मिलन है संघ मिलन। शासनश्री साध्वी नगीनाजी एवं शासनश्री साध्वी पदमावतीजी ने मुझे सत्संस्कारों से सिंचन किया। तभी हम सुव्यवस्थित कार्य कर पाये। स्नेह, आत्मीयभाव एवं प्रमोदभावना का प्रतीक है - मिलन समारोह।
साध्वी श्री मयंकप्रभाजी ने कहा साधु संत ज्ञान के रत्नद्वीप व जीवन कला के मर्मज्ञ होते हैं। सदराह के लिए मार्गदर्शक होते हैं।
मुनि प्रियांशुकुमारजी ने अहोभाव व्यक्त करते हुए कहा मेरा सौभाग्य है, तेरापंथ धर्म संघ मिला। माता-पिता तुल्य मुनि प्रवर का सहयोग मिला, वह जीवन जीने की कला मिली।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेंद्रजी दक, उपाध्यक्ष किशनजी आच्छा, विजयनगर तेयुप अध्यक्ष श्रेयांश गोलचा, महिला मंडल मंत्री सुमित्रा बरडिया, महिला मंडल मण्डिया अध्यक्षा पुष्पा बाफना, कन्या मंडल मण्डिया, महिला मंडल मड्या ने सुमधुर गीतिका के द्वारा स्वागत किया।
तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक ने प्रभावी विचार रखे। आज का मिलन अद्भुत था, क्योंकि 150 से भी ऊपर भाई बहनों ने यह भव्य नजारा देख भाव विभोर हो रहे थे। साध्वीश्री के साथ विहार में सभा से नरेंद्र दक, महावीर भंसाली, हरीश सेठिया, किरणराज, मदन सेठिया, युवक परिषद्, महिला मंडल, कन्या मंडल आदि लगभग 100 से भी ज्यादा युवक युवतियो ने  पदयात्रा का आनंद लिया।
समाचार साभार : प्रकाशचन्दजी


 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647