कम्प्यूटर प्रशिक्षण द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बना रहा है itguruji.in 

1 वर्ष में हजारों लोगों को दिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण

मुम्बई 31.10.2022 ; तकनीक की 21वीं शताब्दी में Information Technology ने आम आदमी के जीवन पर गहरा असर छोड़ा है। प्रायः लगभग सारी चीजें डिजिटल हो चुकी है। इस डिजिटल युग में भारत देश में आज भी लगभग सिर्फ 10% लोग है जो सिर्फ कंप्यूटर का उपयोग करना जानते है। 

भारत देश के हर विद्यार्थियों में, युवाओं में कंप्यूटर ज्ञान का विकास हो इस हेतु IT-Guruji नामक एक ऑनलाइन कंप्यूटर ट्रैनिंग स्कूल खोलने का विचार इसी क्षेत्र में करीब 15 वर्ष से अधिक अनुभवी एवं 10000 से अधिक विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले जैन समाज के श्री समकित परीख को आया और इसी विचार को क्रियान्विति में परिवर्तित करते हुए आज से ठीक एक साल पहले itguruji.in नामक e-learning प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया था। 


शुभ न्यूज से बात करते हुए समकित परीख ने कहा कि महज एक वर्ष में itguruji के माध्यम से हजारों शिक्षार्थियों ने कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण अभियान में भारत के 20 राज्यों के करीब 330 शहरों से एवं विश्व के 6 देशों से शिक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है। साथ ही अनेकों सामाजिक संगठन ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करवाई है । 


 श्री समकित परीख - एक युवा उद्यमी, IT प्रोफेसर एवं सोशल Activist है। आपने मुंबई महानगर एवं सुरत में अनेकों क्षेत्रो में कंप्यूटर एवं तकनीक के विषय पर अनेकों Offline & Online सेमिनार के द्वारा हजारों लोगों को प्रशिक्षण दिया है।

बेहतरीन अनुभव, Easy Explanation, Conceptual & Practical ट्रेनिंग के द्वारा अनेकों लोगों के जीवन मे कंप्यूटर एवं तकनीक के ज्ञान का विकास किया है। आपका प्रशिक्षण का तरीका नन्हें बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों को सभी को कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

ITGURUJI के एक वर्ष की संपन्नता के अवसर पर Shubh News टीम की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


You can also send your news here for publication.

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  

+91-9080972748

https://wa.me/+916382435647