दीपावली स्नेह मिलन


बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन, चेन्नई

चेन्नई 16.10.2022 ; बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन चेन्नई सेवा, संस्कृति, संगठन का अनूठा संगम है। इस एसोसिएशन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में आयोजित हुआ।

 नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत महिला विंग द्वारा हुई।  मंगलाचरण श्री अशोक तातेड़, श्री सुरेश तातेड़ द्वारा हुआ। मंच पर अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पुगलिया, मंत्री श्री पवन सेठिया, कोषाध्यक्ष श्री मनोज बैद, महिला विंग से संयोजिका श्रीमती राजश्री सेठिया, सहसंयोजिका श्रीमती ममता नाहटा, कार्यक्रम के संयोजक श्री मदनलाल सेठिया, श्री रूपचंद पारख को मंच संचालन कर रहे श्री गुलाब गुलगुलिया ने मंचासीन करवाया।

 अध्यक्ष महोदय श्री कन्हैयालालजी पुगलिया ने स्वागत भाषण मे पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत, अभिनंदन किया। पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान तेरापंथ भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुरेश संचेती एवं मंत्री श्री विजय गेलड़ा भी उपस्थित थे। तत्पश्चात इस वर्ष जिन्होंने भी आठ या आठ से ऊपर की तपस्या की है, उनका सम्मान किया गया। इस सत्र का कुशल संचालन श्री अशोक तातेड़ ने किया।

 इस सत्र में काफी नए सदस्य भी जुड़े हैं। सभी नए सदस्यों को स्टेज पर बुलाकर उनका परिचय करवाया गया। परिचय सत्र का कुशल संचालन प्रचार प्रसार मंत्री श्री संतोष सेठिया ने किया। महिला विंग द्वारा हाउजी एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता (बच्चों द्वारा) कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी ने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हर 1 घंटे के दौरान एक, कौन बनेगा BDJA लक्की सदस्य ड्रा भी निकाला जा रहा था और जिसका नाम निकल रहा था, उन्हें तुरंत सम्मानित भी किया जा रहा था। लक्की ड्रॉ का भी आयोजन हुआ, जिसके विजेताओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। लक्की ड्रा के प्रायोजक श्री प्रकाशजी-श्रीमती कंचनजी बोथरा परिवार थे।

कार्यक्रम के दौरान मसालेदार हाईटी एवं शानदार भोजन व्यवस्था का भी सभी ने लुफ्त उठाया। पधारे हुए सभी सदस्यों ने आज के कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम के संयोजक श्री मदनलाल सेठिया एवं श्री रूपचंद पारख ने सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्थित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहमंत्री श्री गुलाब गुलगुलिया ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्री पवन सेठिया ने दिया।


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM