जरूरतमदों को बांटें अन्न व वस्त्र
तेरापंथ किशोर मण्डल द्वारा "लक्ष्य - है ऊंचा हमारा" कार्यक्रम के अन्तर्गत
साहूकारपेट, चेन्नई 20.10.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई की आयोजन में तेरापंथ किशोर मंडल ने लक्ष्य - है ऊंचा हमारा के अंतर्गत अन्नदान एवं वस्त्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी, सहमंत्री श्री दिलीप गेलड़ा, प्रभारी श्री मुकेश आच्छा, सहप्रभारी श्री आदित्य दुगड एवम किशोर मंडल सदस्यों के मंगलाचरण के साथ साहूकारपेट तेरापंथ सभा भवन में हुआ।
किशोरों ने साहूकारपेट और बेसिन ब्रिज में स्थित जरूरतमंद लोगों को कंबल, खाने व मिठाई का वितरण कर अनोखे रूप में दिवाली मनाई। इस अभियान में किशोर मंडल संयोजक श्री संयम रायसोनी, सहसंयोजक श्री जयेश सियाल एवं श्री संयम संकलेचा का सराहनीय सहयोग रहा।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
1 Comments
ॐ अर्हम
ReplyDeletePost a Comment