ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा

 सिर्फ 45 दिन में छोड़नी पड़ी कुर्सी

लन्दन 20.10.2022 ; ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस (LIZ TRUSS)  ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का रहा है। लंबे समय से कयास लग रहे थे कि उनका इस्तीफा होने वाला है। अब वो फैसला ले लिया गया है।

इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस का पहला बयान 

उन्होंने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूंँ। लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। परिवारों (जनता) को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं। वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर सही नहीं कर पाई हूँ, इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।

लिज के किस फैसले पर था बवाल

 लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड़ा वादा था कि टैक्स कटौती की जाएगी, लेकिन उन्होंने अपने उसी फैसले को वापल ले लिया। जिस वजह से पार्टी के अंदर ही कई लोग नाराज हो गए और ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया।

ट्रस के नाम अनोखा रिकॉर्ड

 वे ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पीएम रहने वाली शख्स बनी हैं। ट्रस अब ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाली प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के नाम था जिन्होंने 1827 में 119 दिनों की सेवा की थी और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

ऋषि सुनक रचेंगे इतिहास या बोरिस जॉनसन की होगी वापसी? 


लिज ट्रस ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि अगले शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर तक ब्रिटेन को नया पीएम मिल सकता है, जो कि सत्ताधारी पार्टी से ही कोई होगा।

 ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, इस रेस में कई चेहरे हैं, पहला नाम पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का ही है। दूसरा नाम भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का है। इसके अलावा पेनी मोर्डौंट (Penny Mordaunt) भी रेस में रहेंगी।


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM