कन्नड़ फ़िल्म कलाकार पुनीत राजकुमार की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 

दिनांक:- 29 अक्टूबर 2022 ; तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर - श्रीरामपुरम के अंतर्गत आज कन्नड़ फ़िल्म कलाकार पुनीत राजकुमार की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समायोजन किया गया जिसमें कुल 16 जांच की गई जैसे ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड सूगर, कंपलीट ब्लड काउंट, टोटल कोलेस्ट्रॉल, दंत परीक्षण, फिजिशियन परामर्श विभिन्न जांच समावेश किये गये। कैम्प की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। कुल 77 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया। स्थानीय लोगों को सेन्टर द्वारा प्रदत्त सेवाओं से अवगत करवाया गया।

कैम्प को सुव्यवस्थित आयोजन करने में Dr. अंजना, Dr. तिलक एवं एटीडीसी स्टाफ ज्योति, दिव्या, दीपाश्री एवं पवन का अतुलनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर तेयुप से परामर्शक श्री चंद्रेशजी मांडोत, अध्यक्ष श्री अरविंदजी गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनोजजी मेहता, विशेष श्री संतोषजी पोरवाड़, श्री प्रमोदजी गांधी, श्री राजेशजी पोरवाड़, श्री कमलेशजी गन्ना, श्री कमलेशजी चोरड़िया, श्री सुनिलजी मेहता एवं राजेश देरासरिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
समाचार साभार  : राजेश देरासरिया

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647