जैवीभा अध्यक्ष श्री लूंकड़ के गृह क्षेत्र में पधारने पर हुआ अभिनन्दन 

 साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के किये दर्शन

 तेरापंथ सभा एवं अन्य संस्थाओं द्वारा हुआ अभिनन्दन

 साहूकारपेट, चेन्नई 25.10.2022 ; जैन विश्व भारती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अमरचन्दजी लूंकड़ के प्रथम बार अपने गृह क्षेत्र में पधारने पर अभिनन्दन हुआ। 

 तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आपने साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञाजी के दर्शन किये। अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए श्री लूंकड़ ने कहा कि परम् पूज्य गुरुदेव की असीम कृपा से मुझे जो यह दायित्व मिला है, मैं उसका सम्यक् निर्वहन करुंगा। 

 साध्वीश्रीजी ने अपने उद्बबोधन में कहां कि गुरुदेव श्री तुलसी के श्रीमुख से उच्चरित कामधेनू और आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा सम्बोधित जयकूंजर जैसी संस्था जैन विश्व भारती का अध्यक्षीय दायित्व ग्रहण करना अपने आप में गौरव की बात है। श्री लूंकड़ अपनी टीम के साथ इस गौरवशाली संस्था के उत्थान में सहभागी बने। साध्वीश्री ने आपके प्रति शुभ आध्यात्मिक मंगलकामना की।

 इस अवसर पर तेरापंथ सभा, युवक परिषद्, महिला मण्डल, अणुव्रत समिति, टीपीएफ, ट्रस्ट बोर्ड इत्यादि संस्थाओं द्वारा शुभकामनाओं के साथ अभिनन्दन किया।

समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

  आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM