जैन संस्कार विधि : गतिशील चरण


आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में दीपावली पूजन

अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की रही उपस्थिति

 ट्रिप्लीकेन, चेन्नई 21.10.2022 ; तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, ट्रिप्लीकेन में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ, उपासक जैन संस्कार श्री पदमचन्द आंचलिया, उपासक जैन संस्कार श्री स्वरूप चन्द दाँती, जैन संस्कार श्री हनुमान सुखलेचा ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ, विधि सहित दीपावली पूजन संस्कार का सम्पादन किया।


 अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने शुभकामनाओं के साथ तेयुप चेन्नई को जैन संस्कार विधि सवर्धन के लिए साधुवाद दिया। तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने स्वागत स्वर एवं मंत्री श्री संदीप मुथा ने संस्कारकों, अतिथियों, एटीडीसी डाक्टर-नर्सेज स्टाफ टीम को शुभकामना के साथ धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान तेयुप उपाध्यक्ष श्री संतोष सेठिया, एटीडीसी प्रभारी श्री स्नेहदीप बांठिया एवं श्री दीपक कातरेला उपस्थित थे। डाक्टर-नर्सेज स्टाफ टीम ने इस सादगीपूर्ण विधि की सराहना की। एटीडीसी टीम सदस्यों का तेयुप द्वारा सम्मान किया गया।


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM